Bhiwani News : टीजीटी व पीजीटी अध्यापकों की जॉन स्तरीय बैठक का आयोजन

0
110
Organizing a John level meeting of TGT and PGT teachers
बैठक के दौरान नारेबाजी करते हुए एचकेआरएन के तहत लगे टीजीटी व पीजीटी अध्यापक।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय हुडा पार्क में एचकेआरएन के तहत लगे टीजीटी व पीजीटी अध्यापकों की जॉन स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में टीजीटी व पीजीटी अध्यापकों ने उनके साथ हो  रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाई तथा सरकार उनकी विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किए जाने की बात कही। बैठक को संबोधित करते हुए एचकेआरएन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सैनी ने कहा कि नियमित अध्यापकों के तबादले, पदोन्नति व नई भर्ती से आए एचकेआरएन अध्यापक हटाए जा रहे है तथा अब तक 134 एचकेआरएन अध्यापकों को हटाया जा चुका है।

एचकेआरएन अध्यापकों में रोष

उन्होंने बताया कि इससे संबंधित सभी अधिकारियों, विभागों के अलावा मुख्यमंत्री को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया तथा बस आश्वासन पर आश्वासन दिए गए। जिसके चलते एचकेआरएन अध्यापकों में रोष है। यदि सरकार इन हटे हुए टीजीटी व पीजीटी अध्यापकों को अन्य रिक्त पदों पर समायोजित करने के साथ-साथ कोई ठोस पॉलिसी या व्यवस्था नहीं करती है तो अध्यापकों को विवश होकर राज्य स्तरीय आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेा। पवन कुमार ने बताया कि अध्यापकों के हटाने के पीछे एचकेआरएन विभाग और शिक्षा सदन में समायोजन की कमी है। जिला प्रधान प्रियंका और पूनम ने बताया कि यदि शिक्षा विभाग रेगुलर और गेस्ट अध्यापकों की भांति एचकेआरएन अध्यापकों को भी एमआईएस पोर्टल पर दिखाता है तो प्रभावित होने वाली अव्यवस्था को कम किया जा सकता है।

बलराम और हेमंत ने बताया कि सरकार को अपने ही लगाए हुए अध्यापकों की योग्यता का ऐसे निरादर नहीं करना चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार गेस्ट अध्यापकों की भांति ठोस व्यवस्था करे कि यदि रेगुलर अध्यापक आता है तो तब तक एचकेआरएन अध्यापकों को स्कूल से रिलीव ना किया जाए, जब तक उन्हे अन्य रिक्त स्थानों पर समायोजित नहीं कर दिया जाए और सरकार से सकारात्मक रूख की अपेक्षा करते है, नहीं तो सभी अध्यापक बड़े आंदोलन करने के लिए विवश है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :खड़े डंफर के पीछे टकराई बोलेरो , दो युवकों की मौत, एक गंभीर

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

 यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण