Bhiwani News : बाबा रुसनाई नाथ के विशाल भंडारे व हवन का आयोजन

0
107
Organizing a huge feast and havan of Baba Rusnai Nath
जवाहरनगर में बाबा रूसनाई नाथ के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
(Bhiwani News) सतनाली। खंड के गांव जवाहर नगर स्थित बाबा रुसनाई नाथ मंदिर में बाबा रुसनाई नाथ के विशाल भंडारे व हवन का आयोजन किया गया। हवन में ग्रामीणों ने आहुति डालकर क्षेत्र की सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। इस दौरान बाबा रुसनाई नाथ के विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में गांव सहित आसपास के गांवो के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान जिला पार्षद योगी वचनाई नाथ ने भी भंडारे में शिरकत की तथा बाबा रुसनाई नाथ का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से लोगो की धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है तथा सामाजिक सद्भाव की भावना उत्पन्न भी होती है।
धार्मिक अनुष्ठान समाज में सकारात्मक संदेश देने के साथ साथ मनुष्य को वैचारिक शुद्धता भी प्रदान करते है। ऐसे में धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। ग्रामीणों शक्ति जवाहरनगर, फतेह सिंह, बल्लू पंच, राजेश पंच, अरविंद पंच, सुभाष पारीक आदि ने बताया कि गांव में बाबा रूसनाई नाथ के प्रति ग्रामीणों में अपार श्रद्धा व आस्था है तथा समस्त ग्रामीणों के सहयोग से हवन व यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन किया गया है। ध्यान रहे कि बाबा रूसनाई नाथ के प्रति ग्रामीणों की अपार आस्था के चलते गांव के जोहड़ में उनका मंदिर बनाया गया है तथा पूरे गांव के लोग उनकी पूजा करते है। मंदिर परिसर में हरियाली व पक्षियों के घोंसले की व्यवस्था के चलते यहां का मनोहारी दृश्य देखते ही बनता है। सरपंच प्रतिनिधि दिनेश शेखावत ने बताया कि प्रतिवर्ष बाबा के भंडारे का आयोजन किया जाता है तथा गांव ही नहीं आसपास गांवों के लोग भी बाबा में आस्था रखते है। इस दौरान अनेक श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित रहे।