Bhiwani News : कराटे प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया

0
149
Bhiwani News : कराटे प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया
खिलाडिय़ों के साथ मौजूद प्रशिक्षक व अन्य।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला कराटे डू संघ भिवानी के तत्वाधान में बुधवार को स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में कराटे प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में संघ के अध्यक्ष एवं भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव भानु प्रकाश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया।

आसपास के कई गांवों के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया

कैंप में जिला के आसपास के कई गांवों के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया। कैंप में सिरसा से भी 10 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कैंप में संघ के महासचिव एवं भिवानी के मुख्य कोच डा. प्रवीण गहलोत एवं सिरसा से आए हुए कोच अंग्रेज सिंह ने खिलाडिय़ों को कराटे की बारीकियों के बारे में बताया साथ ही साथ खिलाडिय़ों को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए।

कोच डा. प्रवीण गहलोत ने बताया कि कैंप में खिलाडिय़ों को उनकी प्रतिभा के आधार पर कलर बेल्ट वितरित की जाएगी। जिसके लिए 26 दिसंबर को खिलाडिय़ो की बेल्ट के लिए परीक्षा ली जाएगी और जो खिलाड़ी उत्तीर्ण होंगे उन्हें उनके प्रदर्शन के अनुसार कराटे में कलर बेल्ट प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वैश्य इंटरनेशनल स्कूल भिवानी में बच्चों ने धूम -धाम और उत्साह से मनाया क्रिसमस पर्व