Bhiwani News : पार्ट टाइम कर्मियों की बैठक का आयोजन, नारेबाजी कर जताया रोष

0
156
Organized a meeting of part time workers, expressed anger by raising slogans
मांगों को लेकर नारेबाजी करते पार्ट टाइम कर्मचारी।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री पार्क में पार्ट टाइम कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव विजय दमकोरा ने की। इस दौरान पार्ट टाइम कर्मचारियों की विभिन्न मांगों व समस्याओं बारे विचार विमर्श किया गया तथा सरकार द्वारा मांगें पूरी न किए जाने पर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। खंड प्रधान अनिल मेचू ने कहा कि सरकार पार्ट टाइम कर्मियों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है तथा अनेक बार सरकार को अवगत करवाने के बावजूद भी उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। शिक्षा विभाग में कार्यरत पार्ट टाइम कर्मी करीब 18 से 20 वर्ष के लंबे समय से कार्यरत है तथा उनकी मांग है कि उन्हें वर्ष 2003 की नीति के तहत नियमित किया जाए। इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री तक गुहार लगा चुके है परंतु उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला है। ऐसे में मजबूरन उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे आगे की रणनीति निर्धारित कर रूपरेखा तैयार करेंगे। इस दौरान हजारीलाल, विजयंता, बिजेंद्र, हरिकिशन, सोमबीर दलाल, बिरमा, राजेश नेहरा, सोमबीर बड़दु, भागीरथ, कुलदीप, बीरबल, महेंद्र नेहरा, सुनीता, निर्मला, शारदा, दीवान चंद, मुकेश सहित अनेक पार्ट टाईम कर्मी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

 यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या

 यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा