(Bhiwani News) भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीजेएम पवन कुमार ने बुधवार को जिला कारागार में लोक अदालत आयोजन किया।
जेल लोक अदालत में केसों का मौके पर ही निपटारा किया जा
इस जेल लोक अदालत में दो केसों में से एक मुलजिम को मौके पर ही रिहा करने के आदेश जारी किये। सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि जेल लोक अदालत में केसों का मौके पर ही निपटारा किया जाता है। लोक अदालत उपरांत सीजेएम पवन कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान कैदियों-हवालातियों के केसों में आ रही मुश्किलों को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधी अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार ने जेल की बैरकों व जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लीनिक और जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी-हालुवास रोड़ पर 10 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में बने निर्माण को तोड़ा