Bhiwani News : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का जिला भिवानी का 10वे सम्मेलन पर खुला अधिवेशन का आयोजन

0
128
Bhiwani News : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का जिला भिवानी का 10वे सम्मेलन पर खुला अधिवेशन का आयोज
सम्मेलन को संबोधित करते कामरेड इंद्रजीत।
  • अरबपतियों पर दो प्रतिशत संपत्ति कर से जनता को दी जा सकती है शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा : मा. वजीर

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय बीर सिंह पार्क में बुधवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का जिला भिवानी का 10वे सम्मेलन पर खुला अधिवेशन का आयोजन हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मा. शेर सिंह ने की। सम्मेलन को पार्टी राज्य सचिव सुरेंद्र मलिक, मंडल के सदस्य कामरेड इंद्रजीत ने भी संबोधित किया।

सम्मेलन में कृषि संकट, बासमती, मूंग, बाजरा, मूंगफली, नरमा की खरीद, एमएसपी पर खरीद, दो वर्षो में 75 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए आदि मुद्दे गंभीरता से उठाए गए तथा उन पर विस्तृत चर्चा हुई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सचिव सुरेंद्र मलिक ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में वायदा किया था कि स्विस बैंक में रखा देश का पैसा भारत वापिस लाया जाएगा, लेकिनभ्सरकार इन गंभीर व अहम मुद्दों पर काम करने की बजाए मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढक़र धार्मिक भेदभाव बढ़ाने क काम कर रही है, जो कि गलत है।

भारत का वर्तमान स्वरूप आजाद के आंदोलन से बना : कामरेड इंद्रजीत 

कामरेड इंद्रजीत ने कहा कि भारत का वर्तमान स्वरूप आजाद के आंदोलन से बना है। मूल्य, समता, स्वतंत्रता, संघवाद, धर्मनिरपेक्षता के आधार पर जो भी भारत से व्यापार करता है, उन्हे मिलकर देश को समृद्ध बनाना चाहिए। कमेटी सदस्य मा. वजीर सिंह ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे ज्यादा गैर बराबरी वाला देश बन गया, जो कि अंग्रेजों के राज में भी नहीं था।

उन्होंने कहा कि राशन वितरण प्रणाली को काट दिया गया, देश का खजाना पूंजीपतियों को सौंप दिया गया, भारत की 40 प्रतिशत संपत्ति के मालिक एक प्रतिशत से ऊपर के लोग है, जबकि जनता 50 प्रतिशत निचले हिस्से के तीन प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि यदि 167 भारतीय अरबपतियों पर दो प्रतिशत संपत्ति कर लगा दिया जाए तो देश की तमाम जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस लूट-फूट और टूट की राजनीति के खिलाफ हम सभी को इक_े होकर लड़ाई होगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सामाजिक कार्यो के चलते एक साथ पांच पुरस्कार से सम्मानित हुए डा. राजू मेहरा जताई