• स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के एसीएस सुधीर राज्यपाल ने किया नवनिर्मित पंडित नेकी राम शर्मा मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण
  • मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन को लेकर अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

(Bhiwani News) भिवानी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने वीरवार को स्थानीय नवनिर्मित पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने यहां पर चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिसार से वर्चुअल माध्यम से स्थानीय पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जाएगा। इसी के चलते स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजपाल वीरवार को भिवानी पहुंचे। इस दौरान मेडिकल एजुकेशन विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह, डीसी महावीर कौशिक और एसडीएम महेश कुमार और लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल भी मौजूद रहे।

39 डॉक्टर प्रथम चरण में यहां पर अपनी सेवाएं देना शुरू करेंगे

एसीएस ने अधिकारियों के साथ हांसी रोड पर वीटा प्लांट के पास में मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित भवन और शहर में सामान्य अस्पताल के पास नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के भवन का बारीकी से निरीक्षण और अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान राजपाल ने बताया कि प्रथम चरण में स्टाफ की उपलब्धता के मद्देनजर 15 विभागों की ओपीडी सेवाएं 14 अप्रैल से पंडित नेकी राम शर्मा मेडिकल कॉलेज में शुरू होंगी। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि 39 डॉक्टर प्रथम चरण में यहां पर अपनी सेवाएं देना शुरू करेंगे, जो की असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर के होते हैं।

उन्होंने कहा कि भिवानी तथा आसपास के लोगों को यहीं पर बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मिलेगी। उन्होंने बताया कि यहां जुलाई में पहले साल का चिकित्सा शिक्षा का सत्र शुरू हो जाएगा। इसके लिए 150 एमबीबीएस सीट हैं। मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ को लेकर होने वाली सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

मेडिकल कॉलेज के निर्माण से संबंधित कांट्रेक्टर को सख्त निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान एसीएस राजपाल ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण से संबंधित कांट्रेक्टर को सख्त निर्देश दिए कि वे समय रहते सभी जरूरी संसाधन यहां पर उपलब्ध करवाएं ताकि चिकित्सकों और मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा और सफाई व्यवस्था का सही प्रबंधन हो, सभी जरूरी जगह पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं। इसी प्रकार से वाहन पार्किंग भी शुरू की जाए। इसी प्रकार से उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि रात के समय भी चिकित्सा सेवाएं यहां पर उपलब्ध हों।

उन्होंने इसके लिए मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक निदेशक डॉक्टर सुरेंद्र सिंगला को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए और कहा कि यहां पर स्टाफ के सदस्यों की कोई कमी ना रहे, यदि जरूरत पड़े तो रोहतक मेडिकल कॉलेज से स्टाफ सदस्यों को अतिरिक्त कार्यभार दिया जाए।

आपातकाल के दौरान रोहतक पीजीआई जाने की जरूरत नहीं होगी

इस दौरान भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि अब भिवानी और आसपास के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए आपातकाल के दौरान रोहतक पीजीआई जाने की जरूरत नहीं होगी यहीं पर उनको चिकित्सा सुविधा मिलेंगी। उन्होंने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज पर करीब 1400 करोड रुपए की लागत आई है।

प्रदेश व केंद्र सरकार लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के प्रति वचनबद्ध है और इसी के चलते लोगों के स्वास्थ्य की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। यह मेडिकल कॉलेज लोगों के लिए वरदान साबित होगा।

मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने का दिखाया जाएगा सीधा प्रसारण: डीसी

इस दौरान डीसी महावीर कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हिसार से इस मेडिकल कॉलेज का किए जाने वाले शुभारंभ कार्यक्रम का भिवानी में लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके लिए सामान्य अस्पताल के पास ही मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित भवन परिसर में ही समुचित व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ समारोह की तैयारी को लेकर भिवानी में लोहारू से एसडीएम मनोज दलाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उद्घाटन समारोह के साथ-साथ लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएं। यहां आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ रघुबीर शांडिल्य ने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में जरूरी संसाधनों के बारे में एसीएस को अवगत करवाया। उन्होंने आश्वस्त किया कि यहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी, जिसके लिए यहां तैनात स्टाफ सदस्यों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : भगवान महावीर जी की जयंती पर गुरुग्राम हुआ महावीरमय, निकाली शोभा यात्रा