Bhiwani News : दो अलग-अलग सडक़ हादसों में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

0
112
Bhiwani News : दो अलग-अलग सडक़ हादसों में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
लोहारू अस्पताल परिसर में हादसे की जानकारी लेते पुलिसकर्मी।

(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू-फरटिया ताल सडक़ मार्ग पर बणी के नजदीक सोमवार दोपहर बाद अचानक नील गाय के बाइक के आगे आने के कारण बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव फरटिया केहर निवासी 18 वर्षीय याशु के रूप में हुई है। वहीं दूसरे सडक़ हादसे मेंं बाइक से अचानक गिरने के कारण गांव समसावास निवासी राजेश व पवन गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नगर के उप नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया वहीं गंभीर घायल राजेश को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी रैफर कर दिया गया जबकि पवन को मामूली चोट आई हैं।

अचानक नील गाय के आगे आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया

बताया जा रहा है कि लोहारू से फरटिया ताल रोड़ पर बणी के नजदीक अचानक नील गाय के आगे आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण बाइक सडक़ किनारे लगे पोल से टकरा गई।

जिसके कारण याशु की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे सडक़ हादसे में समसावास निवासी राजेश की रीढ़ की हड्डी में फैक्चर बताया जा रहा है। उसे गंभीर हालत में भिवानी रैफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था तथा पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि