Bhiwani News : अवैध रूप से सड़क मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों को दिया एक दिन का अल्टीमेटम

0
188
One day ultimatum given to those illegally encroaching on the road
नपा जेई कृष्ण सैनी रेहड़ी संचालकों को अतिक्रमण नहीं करने के बारे में चेतावनी देते हुए।

(Bhiwani News ) लोहारू। सोमवार को नपा जेई कृष्ण सैनी ने स्थानीय सब्जीमंडी क्षेत्र में लोहारू-सूरजगढ़ सडक़ मार्ग पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले रेहड़ी संचालकों की रेहड़ियों को सड़क मार्ग की हद से हटवाया और एक दिन का अल्टीमेटम दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि एक दिन में अतिक्रमण करने वाले दुकानदार व रेहड़ी संचालकों ने अपनी रेहड़ियों को व दुकानों के आगे रखे सामान को वहां से नहीं हटाया तो चालान कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रेहडिय़ों को सामान सहित जब्त किया जाएगा। इस दौरान नपा के कर्मचारी विकास व जोगेंंद्र उनके साथ मौजूद रहे

नपा जेई कृष्ण सैनी ने बताया कि कुछ दिनों से उनको शिकायत मिल रही थी कि लोहारू-सूरजगढ़ सड़क मार्ग पर रेहड़ी लगाकर सब्जी, फल बेचने वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते सब्जीमंडी क्षेत्र से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि रेहड़ी लगाकर सब्जी बेचने वाले रेहड़ी संचालक खराब फल, सब्जी को सडक़ किनारे ही फैंक देते हैं जिसके चलते आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है जो आए दिन हादसों को न्यौता दे रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को उन्होंने सब्जी मंडी क्षेत्र का दौरा किया और साथ में सब्जीमंडी प्रधान मुकेश धवन, उप प्रधान जेडी सैनी को साथ लेकर अतिक्रमण करने वाले रेहड़ी संचालकों की कुछ रेहडिय़ां सडक़ मार्ग व सब्जीमंडी क्षेत्र के हदूद से हटवाई।

उन्होंने रेहड़ी संचालकों को सडक़ पर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावानी दी और अतिक्रमण हटाने के लिए एक दिन का अल्टीमेटम दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि एक दिन में रेहड़ी संचालक अतिक्रमण करने से बाज नहीं आए तो इसके बाद उनकी रेहडिय़ों को सामान सहित जब्त कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Jind News :खड़े डंफर के पीछे टकराई बोलेरो , दो युवकों की मौत, एक गंभीर

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

 यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण