Bhiwani News : विश्व दिव्यांग दिवस पर आदर्श स्पेशल स्कूल ने करवाया दिव्यांग बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम

0
66
Bhiwani News : विश्व दिव्यांग दिवस पर आदर्श स्पेशल स्कूल ने करवाया दिव्यांग बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते दिव्यांग बच्चें।
  • दिव्यांग बच्चों ने नृत्य, गायन, नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले दिखाई अपनी प्रतिभा
  • दिव्यांगजनों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देता है विश्व दिव्यांग दिवस : उपायुक्त महाबीर कौशिक

(Bhiwani News) भिवानी। विश्व दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को स्थानीय लोहारू रोड़ स्थित आदर्श शिक्षण संस्थान के आदर्श स्पेशल स्कूल द्वारा स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिव्यांग बच्चों की नृत्य, गायन, नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

समारोह में बतौर मुख्यअतिथि उपायुक्त महाबीर कौशिक ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला उपप्रमुख संजय जांगड़ा, अवतार सांगवान, पार्षद लोकेश तंवर, मनजीत ढुल, ईश्वर धामू, यशपाल, दीपिका, एसके सिंह, संदीप धायल, रत्न सिंह सरपंच, विजय सिंह शेखावत, दीपक जिला पार्षद पहुंचे। कार्यक्रम अध्यक्षता आदर्श शिक्षण संस्थान के निदेशक डा. राजेश श्योराण ने की।

विश्व दिव्यांग दिवस समारोह समाज को अधिक संवेदनशील, समावेशी और जागरूक बनाने में भी सहायक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस पर समारोह का आयोजन ना केवल उनकी व्यक्तिगत उन्नति के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह समाज को अधिक संवेदनशील, समावेशी और जागरूक बनाने में भी सहायक हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन ना केवल समाज में दिव्यांगजनों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देने के लिए है, बल्कि उनके अधिकारों, सम्मान और उनके प्रति हमारी जिम्मेदारियों को पुन: स्थापित करने का भी अवसर प्रदान करता है।

निदेशक डा. राजेश श्योराण ने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों, उनके महत्व और उनके समाज में योगदान को पहचान दिलाना है।

दिव्यांग बच्चों के लिए समारोह आयोजित करना ना केवल उनकी प्रेरणा एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि उनका संस्थान दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सहभागिता के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की 136वीं जयंती पर किया नमन