Bhiwani News : जिद व जूनून के दम पर नीतू घणघस ने हौसलों से भरी सफलता की उड़ान : इंदु परमार

0
56
Bhiwani News : जिद व जूनून के दम पर नीतू घणघस ने हौसलों से भरी सफलता की उड़ान : इंदु परमार
अर्जुन अवॉर्डी मुक्केबाज नीतू घणघस को सम्मानित करती इंदु परमार।
  • रीति संगम जनकल्याण समिति ने अर्जुन अवॉर्डी मुक्केबाज नीतू घणघस को किया सम्मानित

(Bhiwani News) भिवानी। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है गांव धनाना की नीतू घणघस ने, जिन्होंने अपनी प्रतिभा एवं मेहनत के दम पर एक छोटे से गांव से राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय कर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुई है। देश की बेटी नीतू की उपलब्धि पर पूरा देश गर्व जता रहा है।

परिवार सहित पूरे देश का नाम रोशन किया

इसी कड़ी में रीति संगम जनकल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष इंदु परमार ने अर्जुन अवॉर्डी मुक्केबाज नीतू घणघस को गांव धनाना में जाकर सम्मानित किया तथा मिठाई खिलाकर उपलब्धि पर नीतू के पिता जयभगवान व कोच जगदीश सिंह को भी बधाई दी। इस मौके पर इंदु परमार ने कहा कि जिस अवॉर्ड का प्रत्येक खिलाड़ी सपना देखता है, उस सम्मान को नीतू ने छोटी सी उम्र में ही हासिल कर न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, बल्कि अपने परिवार सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। ऐसे में उसे सम्मानित करना देश के प्रति उसके योगदान को मान्यता देना है।

उन्होंने कहा कि नीतू को मिला अर्जुन अवॉर्ड अब भविष्य में होने वाली चैंपियनशिप तैयारी के लिए उसे प्रोत्साहित करेगा तथा उनके साथी व जूनियर मुक्केबाजों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।

उन्होंने कहा कि नीतू घणघस द्वारा हासिल की गई यह उपलब्धि उनकी मेहनत और संघर्ष को राष्ट्रीय स्तर मान्यता देने के साथ अन्य बेटियों को भी संदेश देती है कि यदि मेहनत और लग्न से प्रयास करें तो वे अपने सपनों को साकार कर सकती है। इस मौके पर अर्जुन अवॉर्डी नीतू घणघस ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कोच व परिजनों को दिया।

उन्होंने कहा कि वे उन लोगों का भी आभार जताती है, जिन्होंने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हे सम्मान दिया।

यह भी पढ़ें : Jind News : वेतन आयोग, वेतन विसंगतियां व अंतिम राहत को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा सर्व कर्मचारी संघ