Bhiwani News : राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर के छठे दिन बताया स्वदेशी, भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का महत्व

0
86
Bhiwani News : राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर के छठे दिन बताया स्वदेशी, भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का महत्व
राज्य स्तरीय शिविर में प्रदीप भारद्वाज स्वदेशी एवं सनातन संस्कृति के विषय में व्याख्यान देते हुए।
  • नैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में सहायक संस्कृति व परंपरा का ज्ञान : आरएसएस प्रदीप

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय भगत सिंह चौक स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ विद्यालय लोहड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जारी सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप ने शिरकत की तथा स्वयं सेवकों व सेविकाओं को स्वदेशी, भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के विषय में व्याख्यान दिया।

साइबर क्राइम के विषय में व्याख्यान दिया

इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बामला के भौतिक शास्त्र के प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने साइबर क्राइम के विषय में व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला कोऑर्डिनेटर आनंद कुमार ने की तथा मंच का संचालन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बवानीखेड़ा के संस्कृत प्रवक्ता नवीन कुमार ने किया।

प्राचार्य राजेश शर्मा का विशेष योगदान रहा

कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहड़ के प्राचार्य राजेश शर्मा का विशेष योगदान रहा। इस दौरान फरीदाबाद, रेवाड़ी, नूह एवं भिवानी जिला के स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं ने नृत्य, कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। शिविर के छठे दिन स्वयंसेवक-सेविकाओं को स्वच्छता का महत्व भी बताया गया तथा उन्होंने विद्यालय प्रांगण की सफाई की।

वही कार्यक्रम अधिकारी सुदेश के नेतृत्व में खेल की क्रियाएं भी की गई। शिविर को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वदेशी, भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

क्योंकि यह न केवल उनके नैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में सहायक होता है, बल्कि उन्हें अपनी जड़ों से भी जोड़ता है। एनएसएस जिला कोर्डिनेटर आनंद शर्मा व कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रामधन शास्त्री ने कहा कि विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, परंपरा और स्वदेशी विचारधारा से परिचित कराना उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : युवाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर तेजस प्रतिमान का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन