• सफीदो के दहिया रहे मैन ऑफ दि मैच तो उचाना के इल्ली ने 7 ओवर में शतक लगा खेली शानदार पारी

(Bhiwani News) भिवानी। नशा नाश का कारक माना जाता है। नशे की गर्त में फंसकर सामाजिक परिवेश से दूर हो जाता है, जो कि पूरी तरह से उसके भविष्य को बर्बाद कर देता है। ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रहते हुए शिक्षा व खेलों में भागीदारी करनी चाहिए, ताकि वह अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें। ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से आईसीएस कोचिंग द्वारा भिवानी-हांसी रोड़ पर स्थित जी लिट्रा वैली खेल मैदान में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है, जो कि दूसरे दिन भी जारी रही।

8 टीमों के बीच बड़े ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले

यह जानकारी देते हुए आईसीएस तोशाम के निदेशक मनजीत सिंह ने बताया कि दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ आईसीएस के निदेशक परिमल ने किया। इस दौरान 8 टीमों के बीच बड़े ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जिसमें सबसे अधिक रोमांचक मुकाबला उचाना व सफीदों की टीम के बीच हुआ। जिसमें उचाना ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए 126 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सफीदों की टीम ने अंतिम चार बॉल रहते हुए जीत हासिल कर ली। इस दौरान सफीदो की टीम से दहिया मैन ऑफ दि मैच रहे। इस दौरान उचाना टीम के खिलाड़ी इल्ली ने 7 ओवर में शतक लगाकर शानदार पारी खेली। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय इस प्रतियोगिता में 54 टीमें भाग ले रही है।

खेल शारीरिक व मानसिक विकास का बेहतरीन माध्यम

इस मौके पर आईसीएस के निदेशक परिमल ने बताया कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास का बेहतरीन माध्यम है। जिससे युवाओं का स्वास्थ्य तो बेहतर होता ही है, साथ ही उनमें अनुशासन व टीम वर्क की भावना भी आती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखते हुए उनका ध्यान खेलों की तरफ आकर्षित करना है। इस अवसर पर आईसीएस के सभी ब्रांचों के निदेशक सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बड्स एक्ट-2019 के तहत कार्यालय खुलने के 15 माह बाद भी नहीं मिली राशि : रामजस