Bhiwani News : श्रावण माह के पहले सोमवार को भगवान शिव को किया गया जलाभिषेक

0
160
On the first Monday of Shravan month, Lord Shiva was offered water
सावन माह के पहले सोमवार पर शिवलिंग का जलाभिषेक करते श्रद्धालुगण।
  • शिव के कंठ में जहर की अग्नि को शीतल करने के लिए देवताओं ने किया था जलाभिषेक : महंत वेदनाथ

(Bhiwani News ) भिवानी। छोटी काशी भिवानी के जोगीवाला शिव मंदिर धाम और बाबा जहर गिरी आश्रम तथा हनुमान ढाणी स्थित शिवालय में श्रावण माह का पहला सोमवार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। शिव भक्तों ने गंगाजल चढ़ाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया है। कहीं पर दुग्ध चढ़ाया गया तो कहीं पर बेलपत्र, फल भगवान शिव के लिंग पर चढ़ा कर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से सुख और समृद्धि की मनोकामना की है।

भिवानी के जोगीवाला शिव मंदिर धाम जो की छोटी काशी भिवानी का प्रसिद्ध शिव धाम जहां पर गंगाजल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की कतार सुबह से लग जाती है। कोई भगवान शिव को गंगाजल तो कोई जल अभिषेक तो कोई दूध से अभिषेक कर शिव को खुश करते हैं। तो कोई बेलपत्र फल व चंदन तिलक से भगवान शिव को खुश करते हैं। जोगीवाला शिव धाम के मठाधीश महंत वेदनाथ महाराज व जहर गिरी आश्रम के श्रीमहंत डा. अशोक गिरी महाराज ने भगवान शिव कि महिमा पर प्रकाश डाला और कहा कि शिव आदि अनादि है।

श्रावण में शिव कि स्तुति फल दायी होती है। एक माह तक श्रावण के हर सोमवार और शिवरात्रि को भगवान को श्रद्धांलु जल अभिषेक करते हैं। कावडिय़े हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री से गंगाजल लेकर आते हैं और मंदिर में चढ़ाया जाता है। वेदनाथ महाराज ने कहा कि भगवान शिव का नाम नील कंठ भी है जिन्होंने समुद्र मंथन के समय जहर निकला था, उसका पान किया था। कहा कि उसी जहर कि अग्नि शांत करने के लिए भगवान को गंगाजल चढ़ाया जाता है। वही भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ाने पहुंचे शिव भक्तों सुरेंद्र लोहिया, मधु व कृष्णा ने कहा कि आज श्रवण माह का पहला सोमवार है। पहले सोमवार के दिन  उन्होंने सुख  समृद्धि के लिए भगवान शिव को गंगाजल चढ़ा कर खुश किया है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :खड़े डंफर के पीछे टकराई बोलेरो , दो युवकों की मौत, एक गंभीर

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

 यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण