Bhiwani News : एसकेएम के आह्वान पर गणतंत्र दिवस पर लोहारू में भाकियू निकालेगी ट्रैक्टर यात्रा

0
73
Bhiwani News : एसकेएम के आह्वान पर गणतंत्र दिवस पर लोहारू में भाकियू निकालेगी ट्रैक्टर यात्रा
भाकियू की बैठक में उपस्थित किसान।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय शहीद महावीर किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान रविंद्र कस्वां ने की। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च के आह्वान को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस पर लोहारू में ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी।

यात्रा शहीद महावीर किसान भवन पर सम्पन्न की जाएगी

ट्रैक्टर यात्रा दादरी मोड से शुरू होकर नगर के बाजार से होते हुए शहीद महावीर किसान भवन पर सम्पन्न की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय एसकेएम के आह्वान पर लिया गया। इस दौरान किसान यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर निरंतर अनदेखी कर रही है जिस कारण उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा है।

इस दौरान बैठक में भारतीय किसान यूनियन जिला प्रधान मेवा सिंह आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल बारवास, प्रदेश सचिव आजाद सिंह भूगंला, हवा सिंह बलौदा, मंदरूप नेहरा, चुनीलाल, कर्मबीर फरटिया, राजवीर कैरू , उमेद सिंह फरटिया, नरेंद्र, सुमेर गिगनाऊ, दलबीर बुढ़ेडा सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : फेसबुक पर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 22,848 रुपये की धोखाधड़ी