(Bhiwani News) लोहारू। गणतंत्र दिवस के मौके पर शहीद भगत सिंह कल्याण समिति व शहीद भगत सिंह ब्रिगेड युवा क्लब द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा शहीद भगत सिंह चौक लोहारू से श्री पंचमुखी हनुमान मन्दिर, सैन मंदिर, पीर बाबा की दरगाह, माता चौक, पुराने शहर की मस्जिद, शिखर बंद मंदिर, परशुराम चौक, रामलीला मैदान, देवीलाल चौक, शास्त्री पार्क, गांधी पार्क तक तिरंगा यात्रा पहुंची।
आज हम आजादी की सांस ले रहे है केवल शहीदों की बदौलत
इस यात्रा में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। शहीद भगत सिंह कल्याण समिति के प्रधान जगदीश जायलवाल ने कहा कि आज हम आजादी की सांस ले रहे है केवल शहीदों की बदौलत। उन्होंने कहा कि बड़ी शर्म की बात है कि पिलानी जैसा बड़ा शहर और दो-दो नगरपालिका होने के बाद भी भगत सिंह सर्किल की सफाई व्यवस्था नहीं हो रही और ना ही गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस उनको याद किया जाता।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के हुक्मरानों को शहीदों के स्मारकों की देखरेख के लिए कड़े निर्णय लेने चाहिए ताकि शहीदों को सच्चे अर्थों में सम्मान मिल सके। इस मौके पर देवी सिंह सोनी, संजय खंडेलवाल, रामभगत सोलंकी, हरपाल सिंह प्रजापत, कन्हैया लाल सैनी, प्रदीप सैनी सहित शहीद भगत सिंह कल्याण व शहीद भगत सिंह ब्रिगेड युवा क्लब की तरफ से सभी ने तिरंगा यात्रा मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : पीएम श्री स्कूल जेएनवी, खारा खेड़ी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस