(Bhiwani News) भिवानी। गणतंत्र दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतेरा की बैंकिंग एंड फाइनेंस की अध्यापिका मीनाक्षी वधवा को लोगों को बैंकिंग एंड फाइनेंस, पर्यावरण संरक्षण तथा बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिजनों एवं विद्यालय के अध्यापक गणों ने उन्हें बधाई दी।
बैंकिंग एंड फाइनेंस विभाग की अध्यापिका मीनाक्षी वधवा ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हरियाणा सरकार एवं प्रशासन द्वारा मुझे जो सम्मान दिया गया है उसके लिए उनका हार्दिक आभार एवं धन्यवाद। मुझे जो सम्मान दिया गया है, यह शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, एन एस क्यू एफ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतेरा, वी एस के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगड़ाना का सम्मान है। इसके लिए प्राचार्य सहित सभी अध्यापकों,एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24+ पर 40,000 का डिस्काउंट