(Bhiwani News) भिवानी। इंडियन ऑयल कस्टमर डे के उपलक्ष्य में वीरवार को स्थानीय विद्या नगर स्थित जशन फिलिंग स्टेशन में रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि इंडियन ऑयल डीआरएएच गौरव शर्मा, इंडियन ऑयल सेल्स ऑफिसर संदीप कुमार एवं रोहित सोलंकी एवं शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने शिरकत की।
330 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई
इस मौके पर एआईआईएमएस बाढ़सा की टीम ने रक्त एकत्रित किया तथा अनुभवी चिकित्सक जांच करेंगे। शिविर में 62 लोगों ने रक्तदान किया, जिन्हे अतिथिगणों ने बैज लगाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया तथा 330 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई।
कार्यक्रम में द्रोणाचार्य व अर्जुन अवॉर्डी कोच अशन कुमार सांगवान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इंडियन ऑयल डीआरएएच गौरव शर्मा, इंडियन ऑयल सेल्स ऑफिसर संदीप कुमार व रोहित सोलंकी ने कहा कि इंडियन ऑयल कस्टमर डे पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर एक प्रेरणादायक कदम है, जो कंपनी की समाज के प्रति जिम्मेदारी एवं मानवता के प्रति योगदान को दर्शाता है।
रक्तदान एक ऐसा कार्य है, जो किसी की जान बचाने में सीधे योगदान देता है
द्रोणाचार्य व अर्जुन अवॉर्डी कोच अशन कुमार सांगवान ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है, जो किसी की जान बचाने में सीधे योगदान देता है। इस प्रकार के शिविर सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने व मानव सेवा की दिशा में सराहनीय कदम साबित होते है।
शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि देश में रक्तदान की आवश्यकता बहुत अधिक है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण रक्तदान करने वालों की संख्या कम है। ए उन्होंने कहा कि शिविर में एकत्रित किए गए रक्त से ब्लड बैंकों में रक्त की आपूर्ति बढ़ती है, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों की मदद हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भाजपा सरकार ने हरियाणा में भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से लगाया अंकुश : जयसिंह वाल्मीकि