Bhiwani News : रामलला की पुर्नप्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर हनुमान जोहड़ी मंदिर में 50 दिवसीय कार्यक्रम शुरू

0
72
Bhiwani News : रामलला की पुर्नप्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर हनुमान जोहड़ी मंदिर में 50 दिवसीय कार्यक्रम शुरू
50 दिवसीय कार्यक्रमों के तहत मंदिर में पूजा-अर्चना करते महंत चरणदास महाराज।
  • समाज को भगवान राम के जीवन और उनके संदेशों से जोड़ने का एक प्रयास : महंत चरणदास महाराज

(Bhiwani News) भिवानी। करीबन 496 वर्षो बाद नव्य-भव्य मंदिर में रामलला की पुर्नप्रतिष्ठा जितनी उल्लासपूर्ण थी, उतना ही उल्लासपूर्ण उनकी प्रतिमा का एक वर्ष पूर्ण होने पर संयोजित पाटोत्सव भी है। इसी कड़ी में अयोध्या मे रामलला की पुर्नप्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में 50 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत की गई।

जिसके तहत रोजाना पूजन, अभिषेक, हवन, सत्संग एवं चिंतन चर्चा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि 50 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन सामाजिक समरसता, सौहार्द एवं आपसी सद्भावना के साथ देश-प्रदेश की खुशहाली तरक्की के उद्देश्य से कार्य किया जाएगा।

अयोध्या राम मंदिर के एक वर्ष पूरे होने पर धार्मिक कार्यक्रम केवल पूजन और अनुष्ठान तक सीमित नहीं

उन्होंने बताया कि 50 दिवसीय कार्यक्रम के तहत रोजाना पूजन, अभिषेक, हवन, सत्संग एवं चिंतन चर्चा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महंत चरणदास महाराज ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर के एक वर्ष पूरे होने पर धार्मिक कार्यक्रम केवल पूजन और अनुष्ठान तक सीमित नहीं हैं। ये कार्यक्रम समाज को भगवान राम के जीवन और उनके संदेशों से जोडऩे का एक प्रयास हैं।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सुभाष चन्द्र बोस के विचारों को अपनाने का संकल्प उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी : डॉ पवन बुवानीवाला