Bhiwani News : बिजली, पानी की समस्या को गंभीरता से लेकर अधिकारी करें समाधान: एसडीएम मनोज दलाल

0
106
Bhiwani News : बिजली, पानी की समस्या को गंभीरता से लेकर अधिकारी करें समाधान: एसडीएम मनोज दलाल
एम मनोज दलाल लोहारू।
  • डीएपी, यूरिया आदि रासायनिक उर्वरकों के विक्रेताओं के गोदामों निरीक्षण करें कृषि अधिकारी

(Bhiwani News) लोहारू। एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि समाधान शिविर में आई बिजली, पानी आदि से संबंधित समस्याएं गंभीरता से लेकर उनका समाधान किया जाए। किसान की फसल सिंचाई का समय है। बिजली अधिकारी किसान को बिजली देना सुनिश्चित करें।

कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान को खाद, बीज आदि की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए

ताकि किसानों को फसल की सिंचाई में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने कहा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान को खाद, बीज आदि की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। जिन विक्रेताओं ने डीएपी, यूरिया का स्टॉक कर रखा है और ब्लैक में बेचते हैं उनके गोदामों का निरीक्षण किया जाए।

और क्षमता से अधिक स्टॉक पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगाया जा रहा इसलिए सभी विभागों के अधिकारी समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भाकियू ने बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता को सौंपा मांग पत्र