• चुनाव संबंधी कार्य में नहीं होनी चाहिए कोई चूक: निर्वाचन अधिकारी मनोज दलाल

(Bhiwani News) लोहारू। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन आयोग के हिदायतों की पूर्ण जानकारी लेकर कार्य करें और चुनाव संबंधी कार्य में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। अधिकारी निष्ठा और ईमानदारी से सकारात्मक रूख अपना कर कार्य करें ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाए जा सके।

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाना हम सब की जिम्मेदारी : मनोज दलाल

निर्वाचन अधिकारी मनोज दलाल शुक्रवार को टेबल पर चुनाव संबंधी सामान वितरण व चुनाव के बाद चुनाव सामग्री लेने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। निर्वाचन अधिकारी मनोज दलाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाना हम सब की जिम्मेदारी है। इसलिए सभी अधिकारी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें और चुनाव आयोग की निर्देशों की पूर्ण जानकारी लें। कोई भी कार्य ऐसा नहीं होना चाहिए कि चुनाव आयोग की पालना न करता हो।

चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन होना चाहिए

उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी की डायरी, फॉर्म 18 वोटर रिकॉर्ड,17 ए, ईवीएम रिकॉर्ड सहित सभी फार्मो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन होना चाहिए। शिविर में मास्टर ट्रेनर दीपक शर्मा एसईपीओ ने चुनाव संबंधी विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि एक मार्च को रानी झांसी लक्ष्मीबाई राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लोहारू से नगर पालिका के 14 वार्डों के लिए नियुक्त पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा।

2 मार्च को सभी पोलिंग पार्टियां चुनाव करवा कर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में ईवीएम आदि जमा करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को मतगणना करवा कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार नवनीत, नायब तहसीलदार शेखर नरवाल, नगर पालिका सचिव तेजपाल तंवर,एसईपीओ दीपक शर्मा, श्याम सुंदर सांगवान,राजीव वत्स, इलेक्शन कानूनगो अनिल मेेचू सहित चुनाव से जुडऩे का अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : चुनाव प्रचार थमने के बाद वोटिंग से पहले अंतिम क्षणों में चुनावी हलचल तेज