Bhiwani News : राज्य सरकार की भावना के अनुरूप कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त महावीर कौशिक

0
59
Bhiwani News : राज्य सरकार की भावना के अनुरूप कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त महावीर कौशिक
डीआरडीए हाल में जिला के सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक।
  • सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर डीसी ने जारी किए निर्देश
  • डीसी की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की जनकल्याणकारी भावनाओं के अनुरूप ही धरातल पर कार्य करना होगा। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के डीआरडीए हाल में जिला के विकास कार्यों, सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के क्रियान्वयन तथा जन समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्पष्ट संदेश है कि जनता मालिक है।

आमजन को योजनाओं का लाभ देने अथवा उनकी समस्याओं का समाधान करने में अधिकारियों को तीव्रता दिखानी होगी

शासन व प्रशासन को जनसेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि आमजन को योजनाओं का लाभ देने अथवा उनकी समस्याओं का समाधान करने में अधिकारियों को तीव्रता दिखानी होगी। समयबद्ध तरीके से आमजन से जुड़े कार्यों को पूरा करना होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतोदय की भावना से काम कर सभी वर्गों का जीवन सरल बनाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की भावना के अनुरूप पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को उसके हक व अधिकार दिलाना प्रशासनिक अधिकारियों का दायित्व है।

निर्धारित समय अवधि में सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निपटान करें

अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि विभागाध्यक्ष स्वयं सीएम विंडो को चेक करें और निर्धारित समय अवधि में सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निपटान करें। इसी प्रकार से जन संवाद पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

उन्होंने प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों के समाधान बारे भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और कहा कि इस संदर्भ में सेल्फ सर्टिफिकेशन किया जाना जरूरी है। सरकार की महत्वाकांक्षी हैप्पी कार्ड योजना के बारे में उन्होंने कहा कि पात्र लोगों के हैप्पी कार्ड बनाए जाए। इसी प्रकार से उन्होंने कास्ट वेरिफिकेशन के बारे में दिशा निर्देश दिए अमृत सरोवर तालाबों के सौंदर्यीकरण बारे में भी रखरखाव के निर्देश दिए।

अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में पुराने रिकॉर्ड को नियम अनुसार निपटान करें

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर स्टेटस अपडेट करने के निर्देश दिए गए कि अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में पुराने रिकॉर्ड को नियम अनुसार निपटान करें तथा कंडम सामान को नियमानुसार नीलाम करके कार्यालय को साफ सुथरा बनाएं।

बैठक में पीएम सूर्य घर योजना हाउसिंग फॉर ऑल ऑफिस, ग्रामीण पुस्तकालय, स्वामित्व आदि योजनाओं के बारे में भी समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ अजय चोपड़ा व सीटीएम विपिन कुमार सहित अनेक विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय एवं जीजेयू के मध्य हुआ एमओयू साइन : प्रो दीप्ति धर्माणी