Bhiwani News : मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें अधिकारी: उपायुक्त

0
6
Officers should ensure all basic facilities at polling stations: Deputy Commissioner
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में तैयार किए जा रहे किट बैग का निरीक्षण करते उपायुक्त।
  • उपायुक्त ने एसडीएम के साथ किया संवेदनशील बूथों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

(Bhiwani News) लोहारू। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल के साथ बुधवार को कई गांवों का दौरा कर संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

गांवों के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव सम्बन्धी कार्य व प्रक्रिया को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए और कहीं पर भी कोई चूक नहीं होनी चाहिए। मतदान करने में मतदाता को भी कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उपायुक्त महावीर कौशिक ने एसडीएम मनोज दलाल के साथ गांव पहाड़ी, सिंघानी आदि गांवों के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।

डीसी ने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग बूथों पर बिजली-पानी, शौचालय तथा दिव्यांगजनों के लिए रैंप आदि की व्यवस्था होना आवश्यक है। उपायुक्त ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे समय रहते वोटर स्लीप मतदाता के पास पहुंचाना सुनिश्चित करें। निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसके लिए  संबंधित अधिकारियों द्वारा समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जा सके।

स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण :

उपायुक्त महावीर कौशिक ने लोहारू के रानी झांसी लक्ष्मीबाई राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में स्थापित स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इलेक्शन सामग्री के लिए तैयार किए जा रहे किट बैग का भी निरीक्षण किया और एक-एक चुनाव सामग्री की बारीकी से जानकारी ली। उपायुक्त ने बहुतकनीकी संस्थान में राजस्व पटवारी द्वारा 246 बूथों के लिए तैयार किया जा रहे किट बैग तथा मतदाता सूची का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कार्य में कोई चूक नहीं होनी चाहिए स्वतंत्र शांतिप्रिय और पारदर्शी ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी चाहिए।

पहाड़ी माता मंदिर परिसर में नवरात्रों के अवसर पर लगने वाले मेले के प्रबंधो की समीक्षा

उपायुक्त महावीर कौशिक ने पहाड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना की और मां दुर्गा पहाड़ी माता से जिले में सुख शांति और प्रगति के लिए मन्नत भी मांगी। उपायुक्त ने पहाड़ी माता मंदिर परिसर में नवरात्रों के अवसर पर लगने वाले मेले के प्रबंधों की भी जानकारी ली और एसडीएम मनोज दलाल, तहसीलदार नवनीत तथा नायब तहसीलदार शेखर नरवाल को निर्देश दिए कि नवरात्रों के अवसर पर पहाड़ी माता मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

बिजली पानी की सही व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं के पूजा पाठ का सही व्यवस्थित तरीका अपनाया जाए। मेले के प्रबंधन में कोई भी कमी नहीं आनी चाहिए। सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

 

 

ये भी पढ़ें : Jind News : मतदाता जागरूकता को लेकर हुआ मैराथन का आयोजन