Bhiwani News : निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए दिनभर सक्रिय रहे अधिकारी व कर्मचारी : उपायुक्त

0
84
Officers remained active throughout the day to conduct peaceful elections Deputy Com
जिला के मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी करते उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी।

(Bhiwani News) भिवानी। भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। उपायुक्त ने दिन भर जहां विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। वहीं लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठकर पूरे जिला के मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की।

डीसी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लिया जायजा

किसी भी तरह की शिकायत अथवा आवश्यकता पडऩे पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई गई। भिवानी पब्लिक स्कूल में स्थापित किए गए मतदान केंद्र संख्या नंबर 5, 6, 7, 8 व 9 का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कतार में लगे हुए मतदाताओं से व्यवस्था को लेकर बातचीत की।

इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर अपनी ड्यूटी दे रहे अधिकारियों और कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाया। निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां सभी मतदान केंद्रों पर नजर रखी गई। वहीं क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर वीडियो ग्राफी करने के साथ-साथ माइक्रो आब्जर्वर ने निगरानी रखी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला के हर एक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल और पिक बूथ स्थापित किए गए थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर