Bhiwani News : बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 51 पौधें रोपित कर ली संरक्षण की जिम्मेवारी

0
75
Officers and employees of the Electricity Corporation planted 51 saplings and took the responsibility of their protection
बिजली निगम में पौधारोपण करते पर्यावरण प्रेमी।
  • मनुष्य व पशु-पक्षियों के जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते पेड़-पौधें : डॉ. मुक्ता

(Bhiwani News) भिवानी। पेड़-पौधें ना केवल धरा को हरा-भरा बनाते हैं, बल्कि पेड़-पौधें हमारे पर्यावरण के साथ-साथ जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। इसी कड़ी में स्वच्छ पर्यावरण के उद्देश्य से भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति के तत्वाधान में बुधवार को स्थानीय हांसी रोड स्थित बिजली निगम में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत डा. मुक्ता एवं बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र सिंह लांबा के सान्निध्य में पौधारोपण अभियान चलाया गया।

इस मौके पर उपस्थित निगम के अधिकारी व कर्मचारीयों ने अपने-अपने नाम के कुल 51 पौधे रोपित कर उन्हे संरक्षित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति के संयोजक केके वर्मा ने कहा कि इससे पहले भी गत वर्षों में इस प्रांगण में 500 से अधिक पौधे वन विभाग व समिति द्वारा संयुक्त रूप से रोपित किए गए थे, लेकिन फैन्सिग ना होने के कारण कुछ पौधे जीवित नहीं रह सके उनकी जगह नए पौधे लगाए गए हैं।

लेकिन अब अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र सिंह लांबा की पर्यावरण के प्रति प्रेम व दिलचस्पी के कारण इसमें फेंसिंग हो पाई है। जिससे कि निकट भविष्य में ही यह विशाल प्रांगण हरा-भरा, सुंदर व शुद्ध पर्यावरण युक्त बनेगा तथा क्षेत्रवासियों व आने वाली कई पीढिय़ों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। अधीक्षक अभियंता लांबा ने कहा कि पेड़ वायु में मौजूद हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे हवा स्वच्छ और ताजा रहती है।

डॉ. मुक्ता ने कहा कि पेड़ पक्षियों, कीड़ों और अन्य जीवों को आश्रय और भोजन प्रदान करते हैं, जिससे जैव विविधता को बनाए रखने में मदद मिलती है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण व उसके संरक्षण की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा