Bhiwani News : विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

0
59
Bhiwani News : विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को मांगपत्र सौंपते एनएसयूआई पदाधिकारी।
  • महाविद्यालय में पेयजल, स्वच्छता, कैंटीन सहित अन्य सुविधाओं का अभाव, विद्यार्थी परेशान : लांग्यान

(Bhiwani News) भिवानी। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने कस्बा लोहारू स्थित चौ. बंसीलाल महाविद्यालय के विद्यार्थियों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को महाविद्यालय प्राचार्य को मांगपत्र सौंपा तथा जल्द से जल्द समस्या का समाधान किए जाने की गुहार लगाई।

इस मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने बताया कि महाविद्यालय में पीने के पानी, टॉयलेट, लाईब्रेरी में किताबों, कक्षा-कक्षों की सफाई व मुरम्मत, व्यायाम करने की सुविधा, कैंटीन की सुविधा, पार्किंग की सुविधा का अभाव है। इसके अलावा महाविद्यालय में प्रवेश द्वार से अंदर तक आस-पास जो सडक़ है, उसकी मुरम्मत की सख्त जरूरत है।

परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों के सामान रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं

उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों के सामान रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है तथा ना ही उनके देखरेख की लिए गार्ड की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं से विद्यार्थी खासे परेशान है, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। जिसके चलते विद्यार्थियों की परेशानियां गुणात्मक रूप से बढ़ रही है।

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने कहा कि एनएसयूआई का उद्देश्य छात्र हितों की रक्षा करना है तथा इसके लिए समय-समय पर वे मांग उठाते रहते है। ऐसे में महाविद्यालय प्रशासन से मांग करते है कि मांगपत्र के माध्यम से अवगत करवाई गई विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जाए, अन्यथा एनएसयूआई प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भाकियु लोकशक्ति ने नियमों पर खरा ना उतरने वाले ईट-भट्ठो के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन