Bhiwani News : एनएसयूआई ने की महाविद्यालयों के बाहर गतिरोधक बनवाने की मांग

0
222
NSUI demanded to build speed breakers outside the colleges
लोहारू एसडीएम को मांग पत्र सौंपकर महाविद्यालयों के समक्ष गतिरोधक बनाने की मांग करते एनएसयूआई छात्र नेता।
  • —- बड़ी सडक़ दुर्घटना को रोकने के लिए महाविद्यालयों के समक्ष गतिरोधक बनाना जरूरी : एनएसयूआई

(Bhiwani News)भिवानी। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के निर्देशानुसार एनएसयूआई छात्र नेता नमन शर्मा, मंजीत सारसर व अजीत कुमार ने लोहारू एसडीएम को मांगपत्र सौंपकर लोहारू मुख्य मार्ग पर स्थित राजकीय महाविद्यालय, बहुतकनीकी महाविद्यालय व राजकीय महिला महाविद्यालय के समक्ष गतिरोधक बनवाने की मांग की, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सकें। मांग पत्र सौंपते हुए छात्र नेता नमन शर्मा, मंजीत सारसर व अजीत कुमार ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय, बहुतकनीकी महाविद्यालय व राजकीय महिला महाविद्यालय लोहारू मुख्य मार्ग पर स्थित है। जो कि एक साथ ही है।

उन्होंने बताया कि इन शिक्षण संस्थानों में रोजाना हजारों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते है। लेकिन इस मार्ग पर गतिरोधक ना होने के कारण यहां पर हमेशा सडक़ दुर्घटना होने का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि यहां पर गतिरोधक ना होने के कारण छोटे-मोटे हादसे तो होते रहते है। ऐसे में यहां पर किसी बड़ी दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि इस मार्ग पर गतिरोधक बनाया जाए। एनएसयूआई छात्र नेताओं ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपते हुए गतिरोधक बनाने की मांग को जल्द से जल्द पूरी किए जाने की गुहार लगाई। इस अवसर पर आशीष सैनी, अंकित कुमार, देवेंद्र, कृष्ण, हरीश, केशव, सुधीर सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर

यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को