Bhiwani News : एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने चलाया सेवा व जागरूकता अभियान

0
100
Bhiwani News : एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने चलाया सेवा व जागरूकता अभियान
एनएसएस शिविर के दौरान आग बुझाने की व्यावहारिक तकनीकें सीखते छात्राएं।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेविकाओं ने अपना घर आश्रम का दौरा किया। वहां उन्होंने बुजुर्गों के साथ समय बिताया। उनकी देखभाल के अनुभव सांझा किए और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद स्वयंसेविकाएं नरसिंहवास गांव पहुंची, जहां उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नुक्कड़ नाटक और स्किट के माध्यम से जागरूकता फैलाई।

एकल नृत्य प्रतियोगिता करवाई

उन्होंने गांव के मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और प्रसाद वितरण भी किया। गांव की सरपंच नेहा ने स्वयंसेविकाओं से विकास कार्यों पर चर्चा की जबकि गांव निवासी पवन ने उन्हें कृषि और बायोगैस प्लांट की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों से उनकी जीवनशैली और गाँव के इतिहास पर बातचीत की। शिविर के छठे दिन एकल नृत्य प्रतियोगिता करवाई। जिसमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

चरखी दादरी के प्रमुख फायरमैन पवन कुमार ने अग्नि सुरक्षा पर एक प्रदर्शन किया। हरीराम शर्मा और पवन कुमार ने आग बुझाने की व्यावहारिक तकनीकें भी दिखाई। स्वयंसेवकों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि के तहत पुरानी साडिय़ों का पुन: उपयोग करके दरवाज़े की चटाई बनाना सीखा। उन्होंने साडिय़ों की पट्टियाँ काटकर और उन्हें बुनकर सुंदर व टिकाऊ डोरमैट तैयार किए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए केवाईसी की बड़ी व अनूठी पहल