Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज में एनएसएस शिविर, साइबर क्राइम और डिजिटल साक्षरता पर विशेष सत्र

0
138
Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज में एनएसएस शिविर, साइबर क्राइम और डिजिटल साक्षरता पर विशेष सत्र
बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल परिसर में एनएसएस शिविर उपस्थित अतिथिगण व स्टाफ।

(Bhiwani News) भिवानी। बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल परिसर में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन “साइबर क्राइम और डिजिटल लिटरेसी” विषय पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरसीएम लॉ कॉलेज की सहायक प्रोफेसर मिस भारती ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

छात्रों को साइबर अपराधों से बचने और डिजिटल साक्षरता को अपनाने के महत्व पर विस्तार से बताया

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री राजेश कुमार झाझरिया ने की, जबकि उपप्राचार्या श्रीमती सरस्वती दीक्षित भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि मिस भारती ने छात्रों को साइबर अपराधों से बचने और डिजिटल साक्षरता को अपनाने के महत्व पर विस्तार से बताया।

अपराधों के विभिन्न प्रकार जैसे फिशिंग, हैकिंग, रैनसमवेयर, साइबर बुलिंग और आईडेंटिटी थेफ्ट के खतरों को विस्तार से समझाया

उन्होंने पासवर्ड सुरक्षा, फिशिंग हमलों से बचाव, डाटा प्राइवेसी, और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने समझाया कि किस प्रकार डिजिटल साक्षरता से लोग सुरक्षित डिजिटल माहौल में काम करने का कौशल विकसित कर सकते हैं।

मिस भारती ने साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकार जैसे फिशिंग, हैकिंग, रैनसमवेयर, साइबर बुलिंग और आईडेंटिटी थेफ्ट के खतरों को विस्तार से समझाया। उन्होंने छात्रों को सतर्क रहने और डिजिटल उपकरणों का जिम्मेदारी से उपयोग करने की सलाह दी।

इस अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियर्स ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। मंच संचालन की भूमिका हिमांशु सांगवान ने बखूबी निभाई। कार्यक्रम के दौरान एएनएम बबीता, रश्मि मिश्रा और सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि, प्राचार्य, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सत्र छात्रों को डिजिटल युग की चुनौतियों और अवसरों को समझने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गुरु गोबिंद सिंह जी का 358 वां प्रकाश पर्व भिवानी में श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया