Bhiwani News : आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया: मनोज दलाल

0
240
Nomination process will start from today: Manoj Dalal
नामांकन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए मनोज दलाल।
  • विधानसभा चुनाव से जुड़े अधिकारी शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए दे सकारात्मक सहयोग: एसडीएम मनोज दलाल

(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी चुनाव को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए अपना सकारात्मक सहयोग दें और भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन किया जाए। विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है।नामांकन प्रक्रिया में अधिकारी  प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पूरी करें। एसडीएम मनोज दलाल बुधवार को बीडीपीओ कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

निर्वाचन अधिकारी मनोज दलाल ने बताया कि लोहारू विधानसभा के लिए नामांकन लघु सचिवालय परिसर लोहारू स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करवाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामांकन पांच सितंबर से किए जाएंगे। नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक किए जा सकेंगे। एसडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पांच सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो रही है। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक का है। नामांकन पत्र 12 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। 16 सितंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा आठ अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

शहर का दौरा कर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

एसडीएम मनोज दलाल ने लोहारू शहर का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोहारू सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए और बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए। सभी वार्डों और मुख्य चौराहों , बाजारों में पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए और आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन किया जाए। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन किया जाए। इस दौरान नायब तहसीलदार शेखर नरवाल, बीडीपीओ,एसईपीओ दीपक शर्मा, कानूनगो अनिल मेंचू, प्राचार्य राजवीर सांगवान,श्याम सुंदर सांगवान, राजीव वत्स,जगबीर फार्टिया,शीशपाल वर्मा सहित नामांकन प्रक्रिया से जुड़े अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : एसबीपी डीएवी स्कूल में अमृत डैंटल केयर ने लगाया कैम्प