Bhiwani News : नपा चुनाव के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, बढ़ेगी राजनीतिक सरगर्मियां

0
79
Bhiwani News : नपा चुनाव के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, बढ़ेगी राजनीतिक सरगर्मियां
लोहारू नगर पालिका कार्यालय।
  • भाजपा का समर्थन व आशीर्वाद हासिल करने के प्रयास में जुटे चेयरमैन पद के संभावित उम्मीदवार

(Bhiwani News) लोहारू। नगर निकाय चुनावों के लिए आज यानी 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 17 फरवरी तक चलेगी। 18 फरवरी को नामांकन की जांच होगी। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही लोहारू नगर पालिका का चुनाव लड़ने के लिए संभावित दावेदार पूरी तरह से सक्रिय हो गए है। नगर में इस बार 14 वार्डों में चुनाव होगा। इस बार ईवीएम से मतदान होंगे व प्रधान पद का सीधा चुनाव होगा तथा 14 वार्डों का चुनाव होगा।

करीब आधा दर्जन उम्मीदवार भाजपा आलाकमान का आशीर्वाद पाने के लिए भागदौड़ कर रहे

चुनाव के लिए पार्षद पद के उम्मीदवार अपने अपने वार्ड के लोगों की नब्ज टटोल रहे है वहीं इस बार चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव होने से नगरवासी काफी उत्साहित है। चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार सक्रिय तो नजर आ रहे है परंतु करीब आधा दर्जन उम्मीदवार भाजपा आलाकमान का आशीर्वाद पाने के लिए भागदौड़ कर रहे है। उनका मानना है कि यदि भाजपा हाईकमान का आशीर्वाद उन्हें मिल जाएगा तो उनकी चुनावी नैया आसानी से पार हो जाएगी।

स्थिति भी ऐसी ही नजर आ रही है क्योंकि गत लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में नगर का माहौल लगभग एकतरफा ही नजर आया था। हालांकि लोहारू विधानसभा से कांग्रेस का विधायक चुना गया परंतु नगर से भाजपा उम्मीदवार को अच्छी खासी बढ़त मिली थी। ऐसे में चेयरमैन पद के दावेदारों का मानना है कि यदि भाजपा सिंबल पर चुनाव लड़ती है और सिंबल उन्हें मिल जाता है तो वे निश्चित तौर पर चुनावी रण में जीत हासिल कर लेंगे।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी इस बार किसी ऐसे मजबूत उम्मीदवार की तलाश में है जो नगर चेयरमैन का चुनाव जीत सके। कांग्रेस नपा चुनाव सिंबल पर लड़ेगी या नहीं, यह अभी तय नहीं है परंतु पार्टी द्वारा सशक्त उम्मीदवार की तलाश जारी है। चेयरमैन पद हासिल करने के लिए भाजपा समर्थक कार्यकर्ता अपनी उम्मीदवारी पक्की करने के लिए साम, दाम, दंड व भेद की नीति पर चलते हुए भाजपा नेताओं का आशीर्वाद पाने की जुगत में भागदौड़ कर रहे है। वहीं पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले दावेदारों को भी अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रहे है।

संभावित दावेदार भाजपा की ओर टकटकी लगाकर देख रहे

माना जा रहा है कि जिस उम्मीदवार को भाजपा का समर्थन मिलेगा, वह आधा चुनावी रण तो उसी समय जीत लेगा। ऐसे में संभावित दावेदार भाजपा की ओर टकटकी लगाकर देख रहे है। नपा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी उफान पकडऩे लगी है तथा चेयरमैन पद का चुनाव भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के लिए अहम रहने वाला है।

ध्यान रहे कि लोहारू नगरपालिका चुनाव के लिए 2 मार्च को मतदान होना है। लोहारू नगरपालिका के लिए कुल मतदाता 11075 हैं जिनमें 5759 पुरुष मतदाता तथा 5315 महिला मतदाता शामिल हैं। लोहारू नगर पालिका के कुल 14 वार्डों में से 5 वार्ड महिलाओं के लिए, दो वार्ड एससी पुरुष के लिए आरक्षित जबकि 7 वार्ड अनारक्षित हैं।

इसमें महिलाओं के लिए वार्ड नंबर 1 व 5 एससी जाति की महिला, वार्ड नंबर 6 बीसी-ए की महिला, वार्ड नंबर 11 सामान्य जाति की महिला तथा वार्ड नंबर 12 को बीसी बी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 4 व 8 एससी जाति के पुरुष के लिए आरक्षित रहेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2, 3, 7, 9, 10, 13 व वार्ड नंबर 14 को अनारक्षित रखा गया है। जबकि प्रधान पद सामान्य वर्ग के लिए है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : खेल व खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए सरकार से आर्थिक मदद का करेंगे प्रयास : फरटिया