(Bhiwani News) भिवानी। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की हरियाणा की वर्ष 2024-26 की राज्य कार्यकारिणी चुनने के लिए चुनावी बैठक पानीपत के सेक्टर-18 स्थित कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुई। इस दौरान 125 राज्य प्रतिनिधियों में 95 ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया तथा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने में सभी अपनी-अपनी भागीदारी निभाई।
इस चुनाव के लिए डॉ . एसएस जोधका व डॉ . आरबी गोयल ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई। जिसमें भिवानी निवासी डॉ. एपी महता को क्षेत्रीय सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी डा. आरबी गोयल ने बताया कि नेशनल इंटीग्रेटेड मैडिकल एसोसिएशन (नीमा) की हरियाणा की वर्ष 2024-26 की राज्य कार्यकारिणी के चुनाव में उपप्रधान पद को छोड़कर सभी को सर्वसम्मति से चुना गया तथा उपप्रधान पद के लिए चुनाव करवाया गया, जो कि शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
डॉ. आरबी गोयल ने बताया कि पानीपत के डा. विश्वजीत फौगाट को लगातार चौथी बार प्रधान, डा. विनय बंसल को महासचिव, डा. ऋषिपाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। वही डा. दिनेश गौर,डा. संजय मदान, डॉ . सुरेश जायसवाल व डा. रविंद्र गोयल को उपाध्यक्ष, डॉ . गगनदीप गर्ग, डॉ . दिनेश वर्मा, डा. रामअवतार चौधरी, डॉ . सुरेश पासी व डा. धर्मेंद्र शर्मा को सह सचिव बनाया गया।
डॉ . आरबी गोयल ने बताया कि डा. राजकुमार महाशय, डॉ . अमित गर्ग, डा. योगेश वर्मा, डा. गुलशन मदान व भिवानी निवासी डा. एपी महता को क्षेत्रीय सचिव, डा. दीपक गुप्ता, डॉ . नीरज कटारिया, डॉ . नरेश यादव, डॉ . सुनील सैनी को सहायक सचिव चुना गया। इस मौके पर चुनाव अधिकारी डा. एसएस जोधका व डा. आरबी गोयल ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने पर सभी पदाधिकारियों का आभार जताया तथा कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि नवनियुक्त पदाधिकारी नीमा हरियाणा के सभी आयुष चिकित्सकों के अधिकारों व हितों के लिए पूर्व की भांति कार्य करती रहेगी।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सूर्य नमस्कार से शरीर पर पाया जा सकता है बेहतर नियंत्रण : प्राचार्या सविता घणघस
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…