(Bhiwani News) भिवानी। सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर पहुंचाने का बीड़ा उठाने वाले एनएचएम कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के सामने खड़े है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा करने में कोई विशेष रूचि नहीं दिखा रही, जिसके चलते एनएचएम कर्मचारियों का रोष दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
सरकार की अनदेखी से परेशान एनएचएम कर्मचारी हड़ताल व धरने को है मजबूर : डॉ. हिमांशुु
प्रदेश स्तरीय आह्वान के चलते एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष धरनारत एनएचएम कर्मचारियों ने धरने के 10वें दिन विधायक घनश्याम सर्राफ एवं सांसद चौ. धर्मबीर सिंह को मांगपत्र सौंपा तथा अपनी मांगों से अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द पूरी करवाए जाने की गुहार लगाई। विधायक व सांसद को मांगपत्र सौंपते हुए एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष डा. हिमांशु व एनएचएम कर्मचारी लीलावती ने बताया कि एनएचएम कर्मचारी पिछले लंबे समय से नियमितीकरण, 7वें वेतन आयोग, एलटीसी का भुगतान, मेडिकल लीव, कैशलेस बीमा, ईएल/सीएल, पुरानी तबादला नीति को लागू करने सहित अन्य मांगों को पूरा किए जाने की गुहार सरकार से लगाते आ रहे है। लेकिन सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज करते हुए कर्मचारियों को उनके हकों से महरूम रख रही है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से सरकार की अनदेखी झेल रहे एनएचएम कर्मचारियों को मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसा कदम उठाना पड़ा। एनएचएम कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो आने वाले विधानसभा चुनाव में एनएचएम कर्मचारी भाजपा की खिलाफत करेंगे। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम अधिकारी विकास आर्य, मनीष जिंदानी, जिला लेखा मैनेजर प्रवीण नैन, विजेंद्र सिवानी, प्रियव्रत, सौभाग्यवती, प्रवेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संदिग्ध परिस्थितियों में सात बकरियां मिली मृत, सरकार से मुआवजे की गुहार