Bhiwani News : चुनाव की निष्पक्षता मतदाता सूची पर ही निर्भर करती है : संजीव वर्मा

0
94
The fairness of elections depends on the voter list: Sanjeev Verma
फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए रोहतक मंडल के आयुक्त संजीव वर्मा।  

(Bhiwani News) भिवानी। रोहतक मंडल के आयुक्त एवं जिला भिवानी के फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के ऑब्जर्वर संजीव वर्मा ने रविवार को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में जिला के निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के साथ फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने मंडलायुक्त को जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र भिवानी, तोशाम, लोहारू और बवानी की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य बारीकी से ब्यौरा दिया। बैठक के दौरान विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी मतदाता सूची से संबंधित सुझाव दिए।

बीएलओ पुनरीक्षण कार्य के दौरान वोट डिलीट, नाम शामिल करने, नाम की त्रुटि को ठीक करने के दौरान दस्तावेजों को अच्छी प्रकार से चेक करें

समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त श्री वर्मा ने कहा कि जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य सावधानी के साथ किया जाए। कोई भी चुनाव मतदाता सूचियों पर ही निर्भर होता है। उन्होंने कहा कि चुनाव का निष्पक्ष ढंग से संपन्न होना मतदाता सूची पर ही निर्भर होता है। ऐसे में बीएलओ पुनरीक्षण कार्य के दौरान वोट डिलीट, नाम शामिल करने, नाम की त्रुटि को ठीक करने के दौरान दस्तावेजों को अच्छी प्रकार से चेक करें। इस कार्य में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का भी सहयोग लें ताकि एक भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य के बारे में लोगों में जागरूकता लाई जाए। विशेषकर शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को वोट बनवाने के बारे में जागरूक करें। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने मंडलायुक्त को जिला में पोलिंग बूथों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप जिला में 29 नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। अब जिला में कुल 941 मतदान केंद्र हो गए हैं।

रोल ऑब्जर्वर संजीव वर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लिए सुझाव

मंडलायुक्त एवं जिला भिवानी में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के रोल ऑब्जर्वर संजीव वर्मा ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए। इस पर ईश्वर मान ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि मृतक व्यक्तियों, शादी के उपरांत लड़कियों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं होने चाहिए। इसी प्रकार से किसी भी व्यक्ति को वोट दो जगहों पर न हो। उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूची को रंगीन बनाने का सुझाव दिया।

मंडलायुक्त ने किया गांव खरक और बामला में पोलिंग बूथों का निरीक्षण

मंडलायुक्त श्री वर्मा ने गांव खरक और बामला में पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व बीएलओ को पोलिंग बूथों पर निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय सहित तमाम सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीसी हर्षित कुमार, एसडीएम हरबीर सिंह, एसडीएम तोशाम मनोज कुमार दलाल, चुनाव नायब तहसीलदार विनोद कुमार, जेजेपी पार्टी से प्रतिनिधि ईश्वर मान, कांग्रेस से मनीष कुमार, आईएनएलडी के सुशांत ढांडा व हर्षित कादियान के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रो से सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : उद्योग एवं श्रम मंत्री ने पिल्लूखेड़ा में किया धर्मशाला का उद्घाटन