Bhiwani News : छात्राओं के लिए फ्री शिक्षा के नए सत्र का किया शुभारंभ

0
93
New session of free education for girl students inaugurated
शारदा महाविद्यालय सिंघानी में छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा के नए सत्र का शुभारंभ करते राजबीर फरटिया।

(Bhiwani News) लोहारू। पूर्व जिला प्रमुख व समाजसेवी राजबीर फरटिया ने गांव सिंघानी स्थित शारदा महिला महाविद्यालय में लोहारू हलके की छात्राओं को फ्री शिक्षा के नए सत्र का शुभारंभ किया। इससे पूर्व राजबीर फरटिया का महाविद्यालय पहुंचने पर छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। राजबीर फरटिया ने महाविद्यालय में छात्राओं की शिक्षा के लिए नए सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि  उनका प्रयास है कि कोई भी बेटी उच्च शिक्षा से वंचित न रहे तथा यह प्रयास केवल शिक्षा को सुलभ बनाने व समाज में महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।

छात्राओं के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, निशुल्क लाइब्रेरी व निशुल्क कंप्यूटर की सेवाएं भी उपलब्ध करवाई गई

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में लोहारू हलके की सभी छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, निशुल्क लाइब्रेरी व निशुल्क कंप्यूटर की सेवाएं भी उपलब्ध करवाई गई है। ऐसे में शारदा महाविद्यालय में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, आधुनिक सुविधाएं प्रदान कर इसे आदर्श शिक्षा स्थल बनाया जाएगा। राजबीर फरटिया ने कहा कि वे इस महाविद्यालय को क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थान बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान छात्राओं व उनके परिजनों ने राजबीर फरटिया का आभार जताया तथा कहा कि फरटिया की इस पहल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे न केवल क्षेत्र की छात्राओं को लाभ होगा, बल्कि यह समाज में शिक्षा के महत्व को भी बढ़ावा देगा। ध्यान रहे कि शारदा महाविद्यालय पूर्व जिला प्रमुख व समाजसेवी राजबीर फरटिया का निजी महाविद्यालय है जहां से उन्होंने इस नई पहल की शुरूआत की है।

इस दौरान सीबीएलयू से डा. धर्मबीर जाखड़, सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. कालूराम यादव, सेवानिवृत बीईओ धूप सिंह, धर्मपाल लाठर, किसान नेता धर्मपाल बारवास ने भी राजबीर फरटिया के निशुल्क शिक्षा के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र छपार, डा. रीतू फरटिया, रोशनी देवी, मनदीप मंढोली, सूरजभान, अनिल शास्त्री, सुरजीत, विजय, पवन, इंद्र सिहाग, महाबीर, कमल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11वें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के नाम किया अन्नदान

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें: Jind News : पेयजल गुणवत्त की जांच मोबाइल वैन को एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी