Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनसीसी इकाई में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए किया गया भर्ती प्रक्रिया का आयोजन

0
173
NCC unit recruitment process organized by Vaish College Bhiwani
 वैश्य महाविद्यालय भिवानी के एनसीसी इकाई के प्रथम सत्र के नए एनरोलमेंट की भर्ती प्रक्रिया।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी के एनसीसी इकाई के प्रथम सत्र के विद्यार्थियों के लिए नए एनरोलमेंट की भर्ती प्रक्रिया का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.संजय गोयल के सानिध्य एवं एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. अनिल तंवर एवं लेफ्टिनेंट डॉ. रीना के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। इस अवसर पर 11 हरियाणा बटालियन के एडम ऑफिसर कर्नल थामस कूटी स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि कहने की जरूरत नहीं कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवा भारतीयों को सशस्त्र बलों में शामिल एवं प्रेरित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। देश के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करने और राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहने के लिए संगठित प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का मानव संसाधन बनाना एन सी सी का मुख्य उद्देश्य है। भर्ती के लिए आए छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने एन.सी.सी. के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एन.सी.सी. के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य निर्माण की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर एडम ऑफिसर कर्नल थामस कूटी ने वैश्य महाविद्यालय के एनसीसी रूम एवं रजिस्टर का निरीक्षण किया जिसमें सभी रजिस्टर एवं रिकार्ड दुरुस्त पाए गए रिकार्ड दुरुस्त पाए जाने पर कर्नल ने सभी एन सी सी ऑफिसर को बधाई दी,एवं विद्यार्थियों को एन सी सी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ अनिल तंवर ने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवा भारतीयों को सशस्त्र बलों में शामिल एवं प्रेरित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है।एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ रीना ने महाविद्यालय में पधारे सभी एन सी सी अधिकारियों का धन्यवाद प्रकट करते हुए एन.सी.सी. के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य निर्माण की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी। पी आई स्टाफ  में सूबेदार मेजर राजेश ठाकुर सूबेदार शीशराम हवलदार अमरुद्दीन हवलदार अंबुज  कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।