(Bhiwani News) भिवानी। एनसीसी एकता व अनुशासन का परिचायक हैं एनसीसी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा सभ्य समाज के निर्माण के लिए नींव तैयार करता है। यह बात 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी के द्वारा बीआरसीएम शिक्षण संस्थान में आयोजित एटीसी कैंप से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनसीसी यूनिट के कैडेट्स को सम्मानित करते हुए वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कही।

उन्होंने कहा कि वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनसीसी इकाई के अधिकारियों एवं कैडेट्स के द्वारा कैंप में किया गया प्रदर्शन गर्व का विषय है। आज वैश्य महाविद्यालय के प्रांगण में 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी के द्वारा बीआरसीएम शिक्षण संस्थान में आयोजित एटीसी कैंप से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनसीसी यूनिट के कैडेट्स को प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, कैप्टन डॉ. अनिल तंवर, डॉ. मनीष कुमार एवं लेफ्टिनेंट डॉ रीना द्वारा सम्मानित किया गया।

यह कैंप बीआरसीएम शिक्षण संस्थान में 22 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक लगाया गया था। कैडेट्स को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. अनिल तंवर ने अपने संबोधन में कहा कि यह कैंप 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल रणधीर सिंह के मार्गदर्शन में लगाया गया था जो कि एनसीसी कैडेट्स के लिए अविस्मरणीय रहा इस कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने कमांडिंग आफिसर के नेतृत्व में एनसीसी के मोटो एकता और अनुशासन को अपने जीवन में आत्मसात किया।

एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. रीना ने बताया कि कैंप के दौरान वैश्य महाविद्यालय के कैडेट्स का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा। कैंप में सार्जेंट पायल व सीपीएल प्रियंका ने डीएसटी में प्रथम स्थान, सीपीएल सीमा ने डीएसटी व फायरिंग में प्रथम स्थान, सीपीएल पूजा ने टग ऑफ में प्रथम स्थान, कैडेट मनीषा ने वॉलीबॉल में प्रथम स्थान, कैडेट संजू ने स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसडी में कैडेट गौरव, कुलदीप, संजीव, सुमित, राहुल, सज्जन, विनय कौशिक, मोहित डागर, रोहित कुमार, सुमित, सनी कुमार, संजय कुमार ने टगवार में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैडेट सन्नी व संजय ने रागिनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.संजय गोयल, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ.अनिल तंवर, लेफ्टिनेंट डॉ.रीना डॉ. मनीष कुमार सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।