Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स आगमन पर किया सम्मानित

0
111
NCC cadets were honored on their arrival at Vaish College
एनसीसी कैडेट्स सीपीएल विनय कुमार और अमन पंवार के साथ प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, कैप्टन डॉ अनिल तंवर व डॉ. रीना।
  • एनसीसी एकता और अनुशासन का प्रतीक है : डॉ. संजय गोयल

(Bhiwani News) भिवानी। वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने एनसीसी कैडेट्स सीपीएल विनय कुमार और अमन पंवार को सम्मानित करते हुए कहा कि एनसीसी एकता और अनुशासन का प्रतीक है। यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सभ्य समाज के निर्माण की नींव तैयार करता है। यह बात उन्होंने तब कही जब दोनों कैडेट्स ने एनसीसी के बेसिक लीडरशिप कैंप में आयोजित टग ऑफ वार प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

यह कैंप 6 पंजाब एनसीसी बटालियन द्वारा 3 से 14 सितंबर 2024 तक मलोट में आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए विनय कुमार और अमन पंवार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राचार्य ने कैडेट्स को उनके समर्पण और उपलब्धि के लिए सराहा और भविष्य में भी इसी तरह महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

एनसीसी ऑफिसर कैप्टन अनिल तंवर ने कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि वैश्य महाविद्यालय, भिवानी की एनसीसी इकाई के कैडेट्स द्वारा बेसिक लीडरशिप कैंप में किया गया प्रदर्शन गर्व का विषय है। उनके समर्पण और उत्कृष्टता ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। लेफ्टिनेंट डॉ. रीना ने बताया कि इस कैंप के दौरान कैडेट्स को जेंडर समानता, भारतीय संविधान, नैतिक मूल्य, व्यक्तित्व विकास, और संवाद कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही, टग ऑफ वार, वॉलीबॉल, और खो-खो जैसी शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में वैश्य महाविद्यालय के कैडेट्स, विनय कुमार और अमन पंवार, ने टग ऑफ वार में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कैडेट्स को भविष्य में भी इसी तरह की गतिविधियों में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने क्षेत्र का दौरा कर कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में की मतदान की अपील