Bhiwani News : बालाजी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली नशा मुक्त जागरूकता मैराथन दौड़

0
134
NCC cadets of Balaji School organized a drug free awareness marathon
मैराथन दौड़ को रवाना करते विद्यालय प्राचार्य व संचालिका।
  • समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सशक्त माध्यम बनते है जागरूकता कार्यक्रम : रेणुका शर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। एनसीसी दिवस के तहत 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी के निर्देशानुसार गांव कलिंगा स्थित श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने नशा मुक्ति जागरूकता मैराथन दौड़ लगाई और ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। नशा मुक्त जागरूकता मैराथन विद्यालय प्रांगण से शुरू हुई तथा गांव में विभिन्न स्थानों पर होते हुए विद्यालय में ही संपन्न हुई। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य बजरंग तंवर व संचालिका रेणुका शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त जागरूकता यात्रा मैराथन दौड़ एक सामाजिक पहल है, जिसके माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से लोग ना केवल शारीरिक रूप से सक्रिय होते हैं, बल्कि मानसिक और सामाजिक तौर पर नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित भी होते हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता मैराथन दौड़ के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने ग्रामीणों को न केवल नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया, बल्कि स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त माध्यम बन सकती है। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सत्यभामा के निधन पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने जताया शोक