Bhiwani News : टीआईटीएस कॉलेज में नवाध्याय 24 फ्रैशर पार्टी का आयोजन

0
100
Navadhyay 24 fresher party organized at TITS College
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते प्रतिभागी कलाकार।

(Bhiwani News) भिवानी। देश के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान टीआईटीएस कालेज भिवानी में नवाध्याय 24 फ्रैशर पार्टी का सफलात पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चरणों में सभी विशिष्ट महानुभावों ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर की। कार्यक्रम में जीबीटीएल भिवानी के सीईओ अरूल प्रागसम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत राही के स्वागत नृत्य से हुई। वंशिका द्वारा प्रस्तुत गीत दबी-दबी सी हंसी ने सभी के कानों में मिसरी घोलने का काम किया।

संस्था निदेशक प्रो. डा. जीके त्यागी ने प्रथम वर्ष के छात्रों को अनुबोधित करते हुए कहा कि आपका टीआईटी जैसे अगृणी तकनीकी संस्थान में स्वागत है और यह बड़े हर्ष का विषय है कि अब आप सभी भी इस परंपरा का हिस्सा है। उन्होंने आगे बताया कि यहां के छात्र न केवल देश अपितु विदेश में भी अपने संस्थान का नाम उज्ज्वल कर रहे हैं। इस दौरान ऑप्टीमिस्ट ग्रुप द्वारा पाश्चातय नृत्य ने समा बांध दिया। लक्षिता, प्रियंका एंड ग्रुप ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर हरियाणवी संस्कृति की मनोरम झलक दिखलाई व समारोह में चार चांद लगाए।

टीआईटी ग्रुप के सलाहकार प्रो. डा. बीके बेहरा ने अपने संबोधन में बताया कि ऐसे आयोजनों से नव छात्रों का वरिष्ठ छात्रों के साथ मेल-जोल बढ़ाने के साथ-साथ उनके प्लेसमेंट में भी मदद मिलती है। उन्होंने आगे टीआईटी कॉलेज के गौरवमई इतिहास के विषय में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान मिस्टर और मिस फ्रैशर का आयोजन भी किया गया। जिसमें वरदान को मिस्टर फ्रेशर व श्रीजा को मिस फ्रैशर चुना गया। मुख्य अतिथि अरूल ने अपने छात्र जीवन के अनुभव सांझा किए और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सांस्कृतिक संध्या के अंत में शेरे-पंजाब द्वारा प्रस्तुत भंगड़े ने सभी को अपने-अपने स्थान पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. जसमीत, गौतम व्यास, वैभव, प्रियांशी, लक्षिता, लिनुसमिता, वैष्णव, श्रुति, प्रियंका आदि का विशेष योगदान रहा। इस दौरान पूरा टीआईटी परिवार व विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों के प्रधानाचार्य-प्राध्यापक उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जेसीआई भिवानी के सर्वसम्मति से प्रधान बने जेसी राहुल बासिया