Bhiwani News : बीआरसीएम शिक्षण संस्थान में बड़ी धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस

0
50
Bhiwani News : बीआरसीएम शिक्षण संस्थान में बड़ी धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस
बीआरसीएम शिक्षण संस्थान बहल में राष्ट्रीय महिला दिवस पर संबोधित करते हुए डायरेक्टर, डॉ एस.के. सिन्हा।

(Bhiwani News) भिवानी। बीआरसीएम शिक्षण संस्थान बहल के जीडीसी महाविद्यालय, एवं विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से 13 फरवरी को “राष्ट्रीय महिला दिवस” के उपलक्ष्य में विविध विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया ढ्ढ कार्यक्रम में डॉ एस.के. सिन्हा, डायरेक्टर, बीआरसीएम एजुकेशन सोसाइटी, बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार शुक्ला, इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार शर्मा, जीडीसी स्नातकोत्तर अध्यक्ष डॉ. अनीता तंवर, विधि महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. शिम्पी गेरा मंचाशीन रहे।

सरोजिनी नायडू का महिलाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान

दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। विधि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. शिम्पी गेरा द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार शुक्ला ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि जानी -मानी कवियत्री, स्वतंत्रता सेनानी और प्रतिभाशाली राष्ट्रीय नेता सरोजिनी नायडू का महिलाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। उनके योगदान को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

जीडीसी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कविता “नारी अब अबलापन छोड़ो, सबला बनकर भरो हुंकार” पेश किया गया  जीनियरिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने अपने भाषण में सभी को राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सरोजिनी नायडू के जीवन से परिचित करवाया ।

इस वर्ष श्रीमती सरोजिनी नायडू की 146वीं जयंती

मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. सिन्हा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम भारत में महिलाओं की सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उपलब्धियां का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हैं । उन्होंने आगे अपने वक्तव्य में बताया कि इस वर्ष श्रीमती सरोजिनी नायडू की 146वीं जयंती है। इसके बाद सुश्री ऐश्वर्या शर्मा, सहायक प्रोफेसर बीआर सी एम लॉ कॉलेज की वीर रस की कविता “गिर जाना मेरा अंत नहीं “की प्रस्तुति हुई।

इसके अलावा कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण एवं कविता पाठ का आयोजन हुआ जिसका थीम महिला सशक्तिकरण पर आधारित रहा। मंच संचालन छात्रा मुस्कान के द्वारा किया गया ढ्ढ कार्यक्रम के अंत में जीडीसी मेमोरियल कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. अनीता तंवर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालयों के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारीगण और समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना में कैसे करे आवेदन और क्या है इसके लिए पात्रता