Bhiwani News : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के सौजन्य से राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

0
109
Bhiwani News : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के सौजन्य से राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर उपस्थित कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पवन कुमार व अन्य अतिथि।
  • महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति पूर्णतया सजग हों : प्रो दीप्ति धर्माणी
  • महिलाएं अपनी प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में कर रही बेहतर प्रदर्शन सीजेएम पवन कुमार

(Bhiwani News) भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के श्रीनिवास रामानुजन भवन के ऑडिटोरियम में कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री देशराज चालिया के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पवन कुमार ने शिरकत की ।

पुरुष और महिला एक दूसरे के पूरक

कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ भावना शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने कहा कि महिला अपनी खूबियों को छोड़े बिना अपने अंदर संवेदना,करुणा और मातृत्व का भाव बनाए रखे।उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति पूर्णतया सजग हूं और इनका सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में 70त्न बेटियां पढ़ती हैं और महिला कर्मचारियों की संख्या भी काफी है।

उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में महिलाओं को पुरुषों के बराबर सम्मान अधिकार मिले हुए हैं। पुरुष और महिला एक दूसरे के पूरक हैं। महिला और पुरुष एक दूसरे को साथ लेकर चलें। महिलाएं अपनी शक्तियों का सदुपयोग कर समाज को बिखराव से समेटें ।

महिलाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं

उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में संतुलन होना बहुत जरूरी है। उन्होंने मां के लक्ष्मी, सरस्वती,दुर्गा आदि विभिन्न रूपों का उदाहरण देते हुए रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए महिला शक्ति पर विस्तृत विचार रखे। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पवन कुमार ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आज महिलाएं अपनी प्रतिभा के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर अपना परचम लहरा रही हैं।

उन्होंने कहा कि आज यूपीएससी, ज्यूडिशियल सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अग्रणी हैं। देश की सेनाओं में भी आज महिलाएं देश की सेवा कर रही हैं। शिक्षा,चिकित्सा,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित अनेक क्षेत्रों में महिलाएं आगे हैं।
उन्होंने कहा कि रुढ़िवादी विचारधारा टूट चुकी है और आज महिलाएं सशक्त हैं और सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि भिवानी की बेटियों ने कुश्ती सहित खेलों में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने दंगल फिल्म का जिक्र करते हुए बेटियों को प्रोत्साहित किया।

महिला और पुरुष एक दूसरे का सहयोग एवं सम्मान करें

कुलसचिव डॉ भावना शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि महिलाओं की सुंदर समाज संरचना में महत्वपूर्ण योगदान है। महिला और पुरुष एक दूसरे का सहयोग एवं सम्मान करें। कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ रविप्रकाश ने सभी अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया और कार्यक्रम में मंच का संचालन किया।

कार्यकम में छात्रा मनीषा व छात्र अप्रूव यादव ने कविता की प्रस्तुति दी। सभी अतिथियों द्वारा डॉ स्नेहलता की पुस्तक का विमोचन किया गया। सभी अतिथियों एवं सहभागियों का धन्यवाद एवं आभार डॉ आशा पुनिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर ललित गुप्ता, डॉ स्नेहलता, डॉ अमर सिंह,डॉ धीरेन्द्र मिश्रा, कमलजीत, पीआरओ प्रभारी ऋषि शर्मा, डीएलएसए कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार, राजेश बिष्ट,वीरेंद्र उर्फ मिंटू सहित अनेक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बीआरसीएम शिक्षण संस्थान में बड़ी धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस