- वैश्य महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन
(Bhiwani News) भिवानी। राष्ट्रीय सेवा योजना एकता एवं अनुशासन को साथ लेकर युवाओं में नया जोश भर रहा है। युवाओं को भी चाहिए कि वो एकता एवं अनुशासन के साथ लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े,तभी उच्च पदों पर पहुचा जा सकता है।
यह बात वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की एनएसएस ईकाई-2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा नेहरा की देखरेख में महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सिद्ध पीठ बाबा जाहर गिरी आश्रम के अंतरराष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा डॉ. अशोक गिरी महाराज ने कही।
राष्ट्र के सामाजिक विकास में स्वयं सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान
शिविर में विशिष्ट अतिथि वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला ने कहा कि राष्ट्र के सामाजिक विकास में स्वयं सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मोटो को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने की सीख दी।
सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर बुधवार को स्वयंसेविका विजेता ने पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया तथा विभिन्न प्रदेशों की फैंसी ड्रेस के साथ रेंपवाक प्रस्तुत की गई। शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राज्यसभा सांसद का भिवानी में खेल महाविद्यालय मांग उठाना युवा हित की सोच : जयसिंह वाल्मीकि