- अर्थव्यवस्था वास्तव में किसी भी देश की अहम कड़ी : डॉ नरेंद्र चाहर
- वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनएसएस ईकाई-1 द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आयोजन
(Bhiwani News) भिवानी। वैश्य महाविद्यालय, भिवानी की एनएसएस इकाई-1 द्वारा हनुमान ढाणी स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर में “समुदाय विकास में स्वयंसेवकों का योगदान” एवं “स्वदेशी अभियान की सफलता का पर्याय आत्मनिर्भरता” विषय पर विस्तृत व्याख्यान के साथ-साथ नेत्र जांच शिविर, योगाभ्यास, स्वच्छता अभियान, मेहंदी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक एवं डीन विद्यार्थी कल्याण डॉ. सुरेश मलिक, हनुमान मंदिर धाम के महंत चरणदास, वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, डीन एकेडमिक डॉ. नरेंद्र चाहर, एनएसएस इकाई-1 की प्रभारी डॉ. कामना कौशिक, राष्ट्रपति अवॉर्डी समाजसेवी अशोक भारद्वाज, योग प्रशिक्षक श्रीमती कविता रानी एवं कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवकों ने एनएसएस गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मूल संदेश “नॉट मी बट यू” को समझकर युवाओं को केवल डिग्री तक सीमित न रहकर समाज निर्माण में भी अहम भूमिका निभानी चाहिए
मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश मलिक ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना सफलता की अहम सीढ़ी है” और इसके मूल संदेश “नॉट मी बट यू” को समझकर युवाओं को केवल डिग्री तक सीमित न रहकर समाज निर्माण में भी अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवकों को नैतिक मूल्यों, ईमानदारी, दयाभाव, लगनशीलता एवं दायित्व बोध को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
शिविर विद्यार्थियों में सेवा भावना को मजबूत करते
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में सेवा भावना को मजबूत करते हैं और उनमें समता एवं समानता की भावना का विकास करते हैं। डीन एकेडमिक डॉ. नरेंद्र चाहर ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युग डिजिटलीकरण का युग है, और युवाओं को अपने ज्ञान को बढ़ाकर नवाचार में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि “अर्थव्यवस्था वास्तव में किसी भी देश की अहम कड़ी है” और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने, ग्रोथ के अवसरों को पहचानकर निवेश करने तथा देश की आर्थिक संरचना को समझने पर जोर देना चाहिए।
शिविर के दौरान सर्वमंगलम योग सेंटर की योगाचार्य श्रीमती कविता रानी ने स्वयंसेवकों को विभिन्न योगासन कराते हुए स्वस्थ जीवन के टिप्स दिए। सायंकालीन सत्र में सेंटर फॉर साइट नेत्र अस्पताल के डॉ. विनीत कौशिक एवं उनकी टीम ने नेत्र जांच शिविर आयोजित किया, जिसमें स्वयंसेवकों एवं स्टाफ की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श प्रदान किया गया।
स्वयंसेवकों ने स्लम बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया
इसके अतिरिक्त, स्वयंसेवकों ने स्लम बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया। एनएसएस इकाई-1 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक ने शिविर में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शिक्षेत्तर गतिविधियों में भागीदारी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवॉर्डी अशोक भारद्वाज, कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज, सिंधु, महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : तीन वर्षो से पेयजल लाईन के कनेक्शन के लिए भटक रहे लोगों ने दीपक अग्रवाल तौला को सौपा ज्ञापन