- भिवानी में पेयजल व नहरी पानी की समस्या बनती जा रही विकराल, सरकार का नहीं ध्यान : धीरज सिंह
(Bhiwani News) भिवानी। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह ने कहा कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों पेयजल व सिंचाई के पानी की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है। हद की बात तो यह है कि कई बार सरकार के जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बावजूद भी सबका साथ-सबका विकास का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा के जनप्रतिनिधि आमज की समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे। ऐसे में अब प्रदेश की जनता ने भी सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर सबका साथ लेकर-स्वयं का विकास करने वाली भाजपा को सत्ता की कुर्सी से नीचे धकेल कर जनहितैषी कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
धीरज सिंह हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत रविवार को गांव बड़ाला में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। वे सिर्फ पूंजीपतियों के हित एवं विकास की सोच रखते हुए कार्य कर रहे है। धीरज सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं का ध्यान रखना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य होता है, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि अपनी मौज में मस्त है, उन्हे आमजन की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, नहरी पानी, सडक़, बिजली सहित आमजन की सभी जरूरतों का विशेष ख्याल रखा जाता था। लेकिन भाजपा सरकार ने अपने राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए आमजन की जरूरतों को पूरी तरह से भुला दिया। उन्होंने दावा किया कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा तथा कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 6 हजार, प्रत्येक युवा को स्थायी रोजगार, कर्मचारियों, मजदूरों, किसानों के हित में कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : चुनाव की निष्पक्षता मतदाता सूची पर ही निर्भर करती है : संजीव वर्मा