(Bhiwani News ) भिवानी। बीते तीन से सात अक्तूबर तक हैदराबाद में आयोजित हुई 38वीं सब जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने ब्रांज मैडल हासिल कर देश भर में हरियाणा को और अधिक गौरवान्वित करने का काम किया। हरियाणा की इसी टीम में जिला के गांव सरल स्थित एमडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के खिलाड़ी रौनक ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम को ब्रांज मैडल दिलाने में अपनी भूमिका निभाई।
यही नहीं हरियाणा की टीम का नेतृत्व कर रहे कोच विवेक कुमार खरकिया भी इसी विद्यालय की खेल नर्सरी में बतौर हैंडबॉल कोच नियुक्त है। पदक विजेता टीम के खिलाड़ी रौनक व कोच विवेक कुमार खरकिया का बुधवार को विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय स्टाफ सदस्यों द्वारा फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक नरेंद्र जाटान व प्राचार्य नरेंद्र सुथार ने कहा कि राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता ने हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मैडल हासिल किया, जिसमें उनके विद्यालय के एक खिलाड़ी व कोच भी अहम भूमिका रही।
जो कि ना केवल उनके विद्यालय, बल्कि समस्त जिला के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर उनका सम्मान के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाडिय़ों को प्रेरित करना, खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा पदक विजेताओं को उनके प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना होता है।
उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी की उपलब्धि में उसके कोच की बराबर की भागीदारी होती है तथा उस भूमिका को कोच विवेक कुमार ने बाखूबी निभाया है। इस अवसर पर उपप्राचार्या दीपा, अशोक पुनिया ढ़ाणी सरल, राजेश बिडोला सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : परीक्षा परिणाम व पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर एबीवीपी ने सीबीएलयू में दिया धरना
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…