Bhiwani News : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने विशेष बेंच लगाकर सुनी बच्चों से संबंधित समस्याएं

0
193
National Commission for Protection of Child Rights set up a special bench to listen to problems related to children
: बच्चों की शिकायतें सुनती राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज।

(Bhiwani News) भिवानी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ ने शुक्रवार को आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज दलाल की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में बेंच लगाकर बच्चों की शिकायतें सुनी। सदस्य प्रीति भारद्वाज ने शिविर में बच्चों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के विभागाध्यक्षों को समाधान करने के निर्देश दिए।

सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहे : प्रीति भारद्वाज

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने से कोई भी पात्र बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोग बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। एनसीपीसीआर की सदस्य प्रीति भारद्वाज दलाल ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का उद्देश्य बाल अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना है, जो बच्चों के हित में सभी कानूनी प्रावधानों, उनके संरक्षण और विकास के लिए प्रदेश में चलाई जा रही समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी कर सके।

शिविर में विकलांग बच्चों के प्रमाण-पत्र बनाए गए। दस्तावेजों में जो कमी पाई गई, उन्हें ठीक किया गया है। अनाथ बच्चों को आर्थिक मदद प्रदान करने व सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रवीण जोशी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग बाल अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को टक्कर

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज अध्यक्ष ने महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र