• भिवानी में विभिन्न संगठनों ने जताया रोष, पाकिस्तान व आतंकवाद का फूंका पुतला
  • पाकिस्तान को अब इंट का जवाब पत्थर से दे सरकार : नागरिक

(Bhiwani News) भिवानी। कश्मीर के पहलगांव में हुई आतंकी घटना से पूरे देश में रोष है। भिवानी में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पाक व आतंकवाद का पुतला फूंक कर रोष जताया और कहा कि अब मोदी तो 56 इंच का सीना दिखाने और एक के बदले 10 सीर लाने का मौका है। कश्मीर के पहलगांव में हुई आतंकी घटना से पूरा देश सहमा हुआ है। पूरे देश में रोष है। बात करें भिवानी जिला की तो यहां विभिन्न संगठनों ने सडक़ों पर उतर कर पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। पाक व आतंकवाद का पुतला दहन किया।

पाकिस्तान आराम से मानने वाला नहीं : प्रवीन गुप्ता

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जेपी कौशिक ने कहा कि अब समय आ गया है कि पीएम मोदी अपना 56 इंच का सीना दिखाएं। मोदी इंट का जवाब पत्थर से दें और हमारे 26 के बदले उनके 2600 को मारें। वरना ये रोष चौक चौराहों में जारी रहेंगे। वहीं प्रवीन गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान आराम से मानने वाला नहीं। उसे इंट का जवाब पत्थर से देना होगा। इतने परिवार खत्म कर दिए। अब ज़रूरत है कि मोदी एक के बदले 10 सूर लाएं।

तभी जाकर शांति मिलेगी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद आतंकवादियों द्वारा यह दूसरा बड़ा हमला किया गया है और इस हमले ने मोदी शाह की जोड़ी के खोखले दावों को उजागर कर दिया कि कश्मीर में सबकुछ ठीक है और धारा 370 व 35 ए की समाप्ति पर राज्य में शांति एवं सामान्य स्थिति बहाल हो गई है।

भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की बड़ी साजिश

उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु तथा अमरनाथ यात्रा को सफल बनाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए थी, परन्तु इस घटना ने राज्य के लोगों की रोजी-रोटी पर बड़ा हमला किया है तथा आतंकवादियों ने जिस तरह से एक धर्म को निशाना बनाकर पर्यटकों की निर्मम हत्या की है।

उनकी मंशा देश में आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की बड़ी साजिश का हिस्सा है। भाजपा सरकार की यह जिम्मेदारी है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलवाते हुए इस घटना की प्रतिक्रिया में सांप्रदायिक संगठनों द्वारा माहौल को खराब नहीं होने दे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण : सांसद चौ. धर्मबीर सिंह