Bhiwani News : लोहारू की जनता का सदैव ऋणी रहेगा मेरा परिवार: जेपी दलाल

0
143
कार्यकर्ताओं का आभार जताने उनके बीच पहुंचे भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल।
कार्यकर्ताओं का आभार जताने उनके बीच पहुंचे भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल।
  • कामयाब जनसमर्थन रैली के बाद आभार जताने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे जेपी दलाल
  • दिनभर चर्चा का विषय रहा जन आशीर्वाद रैली में उमड़ा जनसैलाब व अमित शाह द्वारा जेपी दलाल को जीत के बाद बड़ा पद देने की चर्चा

(Bhiwani News) लोहारू। बहल के खेल स्टेडियम में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़ के बाद भाजपा प्रत्याशी व पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल व उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रैली में उमड़े अपार जनसैलाब की कल्पना शायद खुद जेपी दलाल को भी नहीं रही होगी। वहीं बुधवार को दिन भर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली में उमड़ी भारी भीड़ के साथ-साथ अमित शाह द्वारा जेपी दलाल को मंत्री से पहले बार-बार मित्र बताने तथा एक बार फिर से जीत के बाद बड़ा पद देने की बात को लेकर दिनभर चौपालों व खय की दुकानों सहित सार्वजनिक स्थानों पर चर्चाओं का दौर रहा।

रैली में उमड़ी भारी भीड़ ने भाजपा सरकार के कार्यो व नीतियों पर मोहर लगाई

वहीं दूसरी ओर पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल बुधवार को रैली की अपार सफलता के बाद कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों का आभार जताने उनके बीच पहुंचे तथा कहा कि रैली में उमड़ी भारी भीड़ ने भाजपा सरकार के कार्यो व नीतियों पर मोहर लगाई है तथा स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। जेपी दलाल ने कार्यकर्ताओं का हाथ जोडक़र आभार जताते हुए कहा कि वे ही नहीं बल्कि उनकी संतान व परिवार भी लोहारू हलके के लोगों का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि रैली में पार्टी हाईकमान के सामने लोहारू की जनता ने उनके कद को बढ़ाया है जिसे वे पुन: मौका मिलने पर सूद सहित चुकाऐंगे।

सरकार से हजारों करोड़ रुपये लोहारू के विकास के लिए जारी करवाए

जेपी दलाल ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों की तारीफ करते हुए कहा कि वे पांच घंटे तक रैली में डटे रहे तथा नेताओं के विचार सुनने के बाद ही घर लौटे, जिससे इस रैली की गूंज चंडीगढ़ व दिल्ली तक गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार से हजारों करोड़ रुपये लोहारू के विकास के लिए जारी करवाए। हल्का लोहारू की लहरों में बहता पानी, खेतों में लहराती फसल और किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा फसल के नुकसान होने पर मिला मुआवजा और बीमा राशि से किसानों के चेहरे पर लाली है। उन्होंने कहा कि किसान आज अपने हक को लेकर लोहारू की जनता खुशी महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में स्वयं जेपी दलाल मानकर एक-एक व्यक्ति से संपर्क करके सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी दें। इस दौरान अनेक कार्यकर्ता उनके साथ रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में प्रतिभा खोज समारोह का आयोजन