Bhiwani News : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरे एमपीएचडब्ल्यू

0
130
MPHWs took to the streets to demand their various demands
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारी।

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी के एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज भिवानी के सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए सिविल सर्जन के माध्यम से मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा तथा काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

नए पदों को सृजित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एमपीएचडब्ल्यू ने जताया रोष

इस मौके पर बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा के राज्य उपप्रधान सोनू राठी ने कहा कि राज्य सरकार से उनकी विभिन्न सत्रों में बातचीत हो चुकी है, लेकिन उनकी मांगें अभी तक लंबित है। यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो वे मजबूरीवश 4 अगस्त से प्रदेश भर के एमपीएचडब्ल्यू हजारों की संख्या में करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। राज्य उपप्रधान ने बताया कि उनकी मांगों में मुख्य एमपीएचडब्ल्यू वर्ग के पदनाम को संशोधित करना, नए नियमों के अनुसार शहरी क्षेत्रों के एमपीएचडब्ल्यू वर्ग के पदों को बहाल करना, आबादी अनुसार नए पदों को सृजित करना। खाली पदों को शीघ्र भरना, नेशनल हैल्थ मिशन में कार्यरत्त एमपीएचडब्ल्यू को कैडर के मूल वेतनमान का लाभ देना, एमपीएचडब्ल्यू के पे-स्केल जारी करना व पदोन्नति को सूची को जारी करने की मुख्य मांगें।

एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर पर काले बिल्ले लगाकर जताया रोष

उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द सरकार पूरा करे, अन्यथा 4 अगस्त से प्रदेश भर के एमपीएचडब्ल्यू मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

यह भी पढ़ें: Sirsa News : विधायक गोपाल कांडा ने प्रयास से सरकार ने थेहड़ विस्थापित 750 परिवारों के लिए जारी किया 10 करोड़ 64 लाख का बजट

 यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : 2 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा 18 गलियों का निर्माण:सुधा

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला की सरपंच एसो. की और से जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन